37 ओवर में मैच खत्म
234 गेंद रहते मिली हार
10 विकेट से गंवाया मैच
स्कोरबोर्ड-
भारत- 117/10, 26 ओवर
ऑस्ट्रेलिया- 121/0, 11 ओवर
विशाखापट्टनम। दूसर वनडे में भारतीय टीम 26 ओवर में महज 117 रन पर ही सिमट गई। आस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। 234 गेंद रहते यह भारत की सबसे बड़ी हार है। यह घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारत का तीसरा सबसे कम स्कोर रहा। इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2000 सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 रन बनाए थे। साल 1981 में भारतीय टीम का सबसे कम स्कोर 63 रहा।
0 भारत की सबसे बड़ी हार
गेंद रहते बनाम वर्ष
234 ऑस्ट्रेलिया 2023
212 न्यूजीलैंड 2019
209 श्रीलंका 2010
0000

