-‘फीडबैक यूनिट’ में अनियमितता का मामला
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस वक्त अब ईडी की हिरासत में हैं लेकिन इसी बीच सीबीआई ने उनपर एक और केस दर्ज कर लिया है। इस पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मनीष सिसोदिया को लंबे समय तक जेल में रखने के लिए ही यह साजिश की जा रही है। सोशल मीडिया पर तमाम लोग मनीष सिसोदिया पर दर्ज हुए एक और एफआईआर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एएनआई के अनुसार, दिल्ली सरकार की ‘फीडबैक यूनिट’ में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार का नया मामला दर्ज किया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पीएम की योजना मनीष के खिलाफ कई झूठे मामले लगाकर उन्हें लंबे समय तक हिरासत में रखने की है। यह देश के लिए दुखद है।
9999999
ईडी के सामने पेश नहीं हुईं तेलंगाना सीएम की बेटी
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के कविता कथित दिल्ली शराब घोटाले के मामले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष दूसरे दौर की पूछताछ के लिए पेश नहीं हुईं। उन्होंने इसके बजाय पार्टी महासचिव सोमा भरत कुमार को छह पन्नों के एक पत्र के साथ ईडी के पास भेजा। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने अपना अधिकृत प्रतिनिधि भेजा, जिन्होंने मामले के जांच अधिकारी को उनके लेनदेन के बारे में छह पृष्ठ का प्रतिवेदन, बैंक स्टेटमेंट, व्यक्तिगत व व्यावसायिक विवरण प्रदान किया है। इस बीच ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीआरएस नेता के. कविता को नए सिरे से समन जारी कर 20 मार्च को उसके समक्ष पेश होने को कहा है।
000

