मनीष सिसोदिया गए जेल तो बेरंग हुई केजरीवाल की होली, पहुंचे राजघाट, देश की खुशहाली के लिए 7 घंटे का ध्यान

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल खासे आहत हैं। वो दुखी हैं अपने खासमखास डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के जेल जाने से। वो इस कदर आहत हैं कि होली के दिन रंगों से दूर दिखे। लोगों से मिलने से भी गुरेज कर रहे हैं। वो राजघाट गए। महात्मा गांधी को नमन किया और फिर सुबह 10 बजे से ध्यान लगाकर बैठ गए। शाम पांच बजे तक वो ध्यान की मुद्रा में रहेंगे। उनका कहना है कि देश के लिए वो एकाग्र होकर प्रार्थना कर रहे हैं।

केजरीवाल ने मंगलवार को कहा था कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में अच्छी शिक्षा व इलाज का इंतजाम किया। दूसरी तरफ जबकि पीएम नरेंद्र मोदी देश को लूटने वालों के साथ हैं। अच्छी शिक्षा व इलाज देने वाले जेल में हैं। देश को लूटने वाले खुलेआम घूम रहे हैं। वो देश के भविष्य को लेकर फिक्रमंद हैं। उन्होंने तय किया है कि होली के पूरे दिन वे देश के लिए प्रार्थना करेंगे। मुख्यमंत्री ने देशवासियों से अपील भी की कि अगर आपको लगता है कि प्रधानमंत्री ठीक नहीं कर रहे हैं, तो आप भी देश के लिए प्रार्थना करें।

प्रातिक्रिया दे