- जमीन के बदले नौकरी मामले में बड़ा एक्शन
(फोटो : राबड़ी)
पटना। जमीन के बदले नौकरी मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सीबीआई ने इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए सोमवार को पटना में राबड़ी देवी के आवास पर छापा मारा है। इससे पहले लालू, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत 14 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने समन भेजा था। सीबीआई ने समन में इन लोगों को 15 मार्च को पेश होने के लिए कहा है। 14 साल पुराने इस मामले में लालू यादव और उनके परिवार ने कथित तौर पर 7 लोगों को जमीन के बदले रेलवे में नौकरी दी थी, जिनमें से 5 की बिक्री हुई थी, जबकि 2 गिफ्ट के तौर पर लालू को दी गई थी। सोमवार की सुबह सीबीआई राबड़ी आवास पहुंची थी जहां राबड़ी देवी से करीब चार घंटे तक पूछताछ हुई। कहा जा रहा कि इस मामले में जल्द लालू प्रसाद यादव से पूछताछ हो सकती है।
—
000

