तिहाड़ जेल में मनेगी सिसोदिया की होली, 20 मार्च तक भेजे गए न्यायिक हिरासत में

-दिल्ली शराब घोटाला केस

नई दिल्ली। आप नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की होली तिहाड़ जेल में मनेगी। दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 मार्च तक के लिए भेज दिया है। सोमवार को सिसोदिया को सीबीआई की रिमांड खत्म होने पर राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया था। सुनवाई के बाद सिसोदियो को पुलिस सुरक्षा के बीच तिहाड़ जेल ले जाया गया। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया। सिसोदिया की अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही पेशी होगी। दरअसल, चार मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड को दो दिन और बढ़ा दिया था। हालांकि सीबीआई ने अदालत से मनीष सिसोदिया को तीन और दिनों के लिए रिमांड पर देने की मांग की थी। अदालत ने सिसोदिया द्वारा दायर जमानत पर सीबीआई को नोटिस भी जारी किया। सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 10 मार्च को होगी।

सीबीआई की हिरासत में

आपको बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया एक सप्ताह से सीबीआई की हिरासत में हैं। सिसोदिया को गिरफ्तारी के बाद पांच दिनों के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया था। उन्हें शनिवार को अदालत में पेश किया गया था, विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने केंद्रीय एजेंसी को दो और दिनों के लिए अपनी रिमांड पर भेजा था।

999

गीता और विपश्यना के सहारे बिताएंगे दिन

न्यायिक हिरासत के दौरान मनीष सिसोदिया को जेल में दवाईयां, डायरी, पैन और भागवतगीता रखने की इजाजत होगी। मनीष की तरफ से भगवतगीता, पेन-कॉपी की इजाजत मांगी गई। उन्होंने विपश्यना करने की इजाजत मांगी। इस पर जेल प्रशासन ने कोर्ट को बताया कि तिहाड़ में कैदियों के लिए विपश्यना की व्यवस्था है। साथ ही दवा, पेन, डायरी आदि रखने की मांग भी मान ली गई। सिसोदिया को तिहाड़ में जेल नंबर एक में रखा जाएगा।

000

प्रातिक्रिया दे