बेरोजगार युवकों को 2500 रुपए प्रतिमाह भत्ता… आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका का मानदेय बढ़ाया

-कन्या विवाह के लिए राशि अब दोगुनी

-स्कूलों के रसोइये, सफाई कर्मियों का पैसा बढ़ाया

रायपुर। चुनावी साल में अपना आखिरी बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खजाना खोल दिया। चार नए मेडिकल कॉलेज, रायपुर-दुर्ग के मध्य लाइट मेट्रो ट्रेन जैसी सौगातें तो दी ही, अपने हक के लिए संघर्ष करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-साहयिकाओं का मानदेय बढ़ाकर धरनास्थल पर ही उन्हें रंग-गुलाल से सराबोर कर दिया। उनके साथ स्कूलों के रसाइये, सफाई कर्मी और होमगार्ड समेत ग्राम पटेल का भी मेहनताना बढ़ाकर तालियां बटोरी। श्री बघेल ने गरीब बच्चियों की शादी के लिए दी जानी वाली राशि को 25 हजार से बढ़ाकर सीधे 50 हजार रुपए कर दिया है। इस बजट में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य के अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कई प्रावधान रखे गए हैं।

बजट में सबके लिए खोला पिटारा

रायपुर। इस बार के बजट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंफ्रास्ट्रक्चर का भी ध्यान रखा है। नवा रायपुर और दुर्ग के मध्य लाइट मेट्रो के लिए बजट में पैसा रखा गया है। रेलव अंडर ब्रिज, नई प्रयोगशालाओं और भवनों के लिए भी राशि का प्रावधान किया गया है।
00000

प्रातिक्रिया दे