–वायरल हुआ वीडियाे
चंडीगढ़। पंजाब की जेलों को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। गोइंदवाल जेल में दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कातिलों के बीच हुई गैंगवार के दो वीडियो सामने आए हैं। पहले वीडियो में गैंगस्टर सचिन भिवानी जेल के अंदर मारकर फेंके गए जग्गू भगवानपुरिया के दो गैंगस्टरों मनदीप तूफान और मनमोहन मोहना की लाशें दिखा रहा है। इस दौरान जेल के सुरक्षाकर्मी भी नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरे वीडियो में मनदीप तूफान और मनमोहन सिंह मोहना के कत्ल का जश्न मना रहे हैं। ये वीडियो लॉरेंस गैंग के सचिन भिवानी ने बनाए हैं। इसमें अंकित सेरसा और दूसरे साथी भी नजर आ रहे हैं।
–
अब किसी को नहीं छोड़ेंगे…
दूसरे वीडियो में सचिन भिवानी व लॉरेंस के बाकी गुर्गे तूफान और मोहना को मारने का जश्न मना रहे हैं। वह धमकी भी दे रहे हैं कि हमने मूसेवाला को मारा है तो अब किसी को नहीं छोड़ेंगे। वीडियो में गैंगस्टर सचिन भिवानी कह रहा है कि राम राम भाइयों, मैं सचिन भिवानी, ये जग्गू के बंदे थे। इन्होंने बदमाशी दिखाई और हमने इनको सबक सिखाया। लाल टी-शर्ट में मूसेवाला हत्याकांड का एक और शूटर आरोपी कुलदीप गाली देता हुआ उसी मोबाइल वीडियो में कहता ये जो जग्गू को भगवान मानते थे न इन्हें देखो क्या किया।
–
गोल्डी बराड़ और लारेंस बिश्नोई के इशारे पर की थी हत्या
गोइंदवाल जेल में सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों लॉरेंस और जग्गू के गुर्गों में गैंगवार हुई थी। जिसमें मनदीप तूफान और मोहना की मौत हो गई जबकि केशव गंभीर रूप से घायल हो गया था। विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ और जेल में बंद लारेंस विश्नोई के इशारे पर गोइंदवाल जेल में गैंगवार को अंजाम दिया गया था जिसमें दो गैंगस्टरों की मौत हो गई थी। जग्गू के गुर्गों के कत्ल के बाद गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पर लिखा था कि गोइंदवाल जेल में मोहना और मनदीप तूफान के मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग लेता है। सनसनीखेज वीडियो जेल प्रशासन के ऊपर बेहद गभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं, वीडियो आने के बाद जेल में मोबाइल इस्तेमाल होने को लेकर पंजाब सरकार में हड़कंप मच गया है।
000

