‘नॉर्थ ईस्ट में कांग्रेस ऐसे हारी कि दूरबीन से भी दिख नहीं रही’

-कर्नाटक में बोले गृहमंत्री अमित शाह

(फोटो : शाह)

बेंगलुरू। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को कर्नाटक पहुंचे। उन्होंने बीदर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने पूर्वोत्तर राज्यों नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय चुनाव के परिणाम पर बात की। अमित शाह ने कांग्रेस की चुटकी लेते हुए कहा कि आप सभी जानते होंगे कि उत्तर-पूर्व में क्या हुआ है। कल त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय के नतीजे घोषित हुए और इन राज्यों से कांग्रेस का सफाया हो गया। बीदर में जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि आज यहां से विजय संकल्प यात्रा शूरू हो रही है। ये विजय संकल्प यात्रा हमारे नेता को मुख्यमंत्री बनने का संकल्प नहीं है बल्कि ये विजय संकल्प यात्रा कर्नाटक के गरीब से गरीब लोगों के कल्याण करने के संकल्प को लेकर है। अमित शाह ने कहा, “आपकी उपस्थिति बता रही है कि कर्नाटक में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने वाली है। कल ही त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय तीनों जगहों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। हारे तो हारे लेकिन ऐसे हारे हैं कि दूरबीन लेकर भी नहीं दिख रहे।”

मोदी जी की लंबी आयु के लिए प्रार्थना कर रही

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, “इन लोगों के पास विजय का कोई सूत्र नहीं बचा है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है। ये लोग नारे लगा रहे हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी और आप के लोग कहते हैं कि मोदी तुम मर जाओ। आपके कहने से क्या होता है। ईश्वर आपकी नहीं सुनेगा क्योंकि 130 करोड़ जनता मोदी जी की लंबी आयु के लिए प्रार्थना कर रही है।”चुनाव परिणामों पर बात करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री बोले, “कहा जाता था कि पूर्वोत्तर में भाजपा का प्रवेश नहीं हो सकता, वहां दूसरी बार एनडीए और भाजपा की सरकार बन रही है। मोदी जी का जादू पूर्वोत्तर से लेकर गुजरात, उत्तर प्रदेश से लेकर कर्नाटक तक सिर चढ़कर बोलता है।”

00

प्रातिक्रिया दे