इंदौर। बॉर्डर-गावस्कर ट्राॅफी लिए भारतीय टीम ने इंदौर की पिच को स्पिनरोें को ध्यान में रखकर बनवाया था और इसी कारण तीन दिन के अंदर ही तीसरे टेस्ट में हार मिली। आस्ट्रेलिया ने भारत को पहली पारी में 109 और दूसरी पारी में 163 रन पर ढेर कर दिया। कंगारू स्पिनरोें ने इस दौरान 18 विकेट झटककर भारत को उसी की रणनीति में मात दे दिया। आईसीसी ने होलकर स्टेडियम की पिच को ‘खराब’ करार दिया जिसमें आस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरे दिन नौ विकेट से शिकस्त दी। इस खराब रेटिंग से इंदौर को तीन डिमैरिट अंक भी मिले और ये अंक पांच साल के लिए सक्रिय रहेंगे।
000

