- सेव इंडियन फैमिली फेडरेशन ने किया विशेष आयोजन
(फोट : पूजा)
बेंगलुरू। ऑटोमोबाइल कंपनी टेस्ला और माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर जैसी कंपनियों के मालिक और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स एलन मस्क एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार इनकी चर्चा भारत में ज्यादा हो रही है। चर्चा ही नहीं, बल्कि एलन मस्क की पूजा हो रही है। लोग धूपबत्ती, अगरबत्ती के साथ एलन मस्क की तस्वीर की आरती उतार रहे हैं। ये सबकुछ हो रहा है भारत के टेक सिटी कहे जाने वाले बेंगलुरु में।दरअसल, एलन मस्क की पूजा का आयोजन सेव इंडियन फैमिली फेडरेशन (एसआईएफएफ) ने करवाया है। बेंगलूरू के फ्रीडम पार्क में टेस्ला के सीईओ के लिए इस विशेष ‘पूजा’ का आयोजन हुआ।
इसलिए कर रहे लोग मस्क की पूजा
सेव इंडियन फैमिली फेडरेशन (एसआईएफएफ) एक एनजीओ है जो पुरुषों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ते हैं। एलन मस्क की पूजा को लेकर इस संस्था का कहना है कि एसआईएफएफ के पुरुष कार्यकर्ताओं को अक्सर कंपनी के पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ट्विटर से प्रतिबंधित कर दिया जाता था। जो भी पुरुषों के अधिकारों के लिए आवाज उठाते थे, उनके अकाउंट को पहले ट्विटर की ओर से प्रतिबंधित कर दिया जाता था। एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद उन लोगों को बाहर कर दिया और अब हम सभी को फ्री स्पीच का अधिकार वापस मिल गया है। इसलिए एलन मस्क की पूजा की जा रही है।
–

