- पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के आए एक्जिट पोल
-2मार्च को होगी मतों की गिनती, आएंगे नतीजे
-नगालैंड, मेघालय में सोमवार को किया गया मतदान
इंट्रो
पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में चुनाव किस करवट बैठने वाला है, 2 मार्च को नतीजें से स्पष्ट हो जाएगा। उन असल नतीजों से पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं। वो नतीजे चुनावी दिशा को लेकर बड़ा संकेत दे सकते हैं।
नगालैंड : रिओ की लोकप्रियता बरकरार
नगालैंड में मुख्यमंत्री नेफ्यू रिओ की लोकप्रियता बरकरार है। एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि 25 फीसदी लोगों की पहली पसंद वर्तमान सीएम नेफ्यू रिओ हैं। नगालैंड चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं एक बार फिर एनडीपीपी और बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। प्रचंड बहुमत के साथ वापसी के संकेत हैं।
–
त्रिपुरा में भाजपा को स्पष्ट बहुमत
त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार बन सकती है। एग्जिट पोल ने स्पष्ट बहुमत के आसार दिखाए हैं। अगर जातियों के लिहाज से देखें, तो बीजेपी को जबरदस्त फायदा होता दिख रहा है। पार्टी को एसटी का 30 प्रतिशत, एससी का 57 प्रतिशत, ओबीसी का 60 फीसदी और सामान्य का 61 फीसदी वोट मिल रहा है। लेफ्ट-कांग्रेस की बात करें तो उसे एसटी का 18 फीसदी, एससी का 36 फीसदी, ओबीसी का 35 प्रतिशत और सामान्य वर्ग का 34 फीसदी वोट मिल सकता है। टीएमपी को एसटी का 51 फीसदी, एससी का 3 फीसदी, ओबीसी का 2 प्रतिशत और सामान्य का 2 प्रतिशट वोट मिल सकता है।
–
मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा
मेघालय का एग्जिट पोल सामने आ गया है। इस बार किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। एनपीपी के खाते में 18 से 24, बीजेपी की 4 से 8, कांग्रेस 6 से 12 सीटें रह सकती हैं। यानी कि किसी को भी बहुमत नहीं मिल रहा है।
9999999999
नगालैंड में 83% और मेघालय में 74 फीसदी वोटिंग
मेघालय और नगालैंड में सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुए। शाम 5 बजे तक मेघालय में 74.32% और नगालैंड में 83.36% वोट डाले गए। दोनों राज्यों की विधानसभा में 60-60 सीटें हैं लेकिन इनमें से सिर्फ 59-59 सीटों पर मतदान हुआ। नगालैंड में 60 सीटें हैं, लेकिन एक सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापस लेने के बाद 59 सीटों पर ही वोटिंग हुई। यहां भाजपा प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया है। वहीं, मेघालय में UDP उम्मीदवार एच. डी. आर. लिंगदोह के निधन के बाद सोहियोंग सीट पर चुनाव टाल दिया गया है। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ था। कुछ बूथों पर फायरिंग और पथराव की घटनाएं हुई, बाकी इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान हुआ।
000

