जब साउथ के इन सुपरस्टार्स ने फिल्मों में दिए बोल्ड किसिंग सीन, खूब हुई चर्चा, देख रह जाएंगे दंग

बॉलीवुड फिल्मों की तरह ही साउथ फिल्मों में भी जमकर बोल्ड सीन फिल्माए जाते हैं। साउथ के भी ऐसे कई सितारे हैं, जो ऑनस्क्रीन बोल्ड और किसिंग सीन देकर खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं। इनमें महेश बाबू से लेकर अल्लू अर्जुन और विजय देवरकोंडा तक बहुत से सितारे शामिल हैं। आज हम आपको उन्हीं सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो किसिंग सीन देकर लाइमलाइट में आ चुके हैं। तो चलिए देखिए पूरी लिस्ट…

प्रभास

बाहुबली बन सबके दिलों पर छाने वाले प्रभास ने फिल्म में अनुष्का शेट्टी के साथ एक किसिंग सीन दिया था। इसके अलावा वह बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ साहो में भी किसिंग सीन फिल्मा चुके हैं।

महेश बाबू

प्रिंस ऑफ टॉलीवुड कहे जाने वाले महेश बाबू ने भी फिल्मों में कई बार किसिंग सीन देकर सुर्खियां बटोरी हैं। अभिनेता ने अमीषा पटेल के साथ नानी में, तो काजल अग्रवाल के साथ बिजनेसमैन में एक पैशनेट किसिंग सीन दिया था।

विजय देवरकोंडा

विजय देवरकोंडा ने भी अपनी कई फिल्मों में किसिंग सीन दिए हैं। अभिनेता ने अर्जुन रेड्डी में शालिनी पांडे के साथ कई बोल्ड किसिंग सीन दिए थे। इसके अलावा डियर कॉमरेड में वह रश्मिका मंदाना के साथ किसिंग सीन दे चुके हैं।

कमल हासन

कॉलीवुड सुपरस्टार कमल हासन भी इस लिस्ट में शामिल हैं। कमल हासन ने फिल्म पुन्नागई में रेखा के साथ किसिंग सीन दिया था। इस सीन को लेकर अभिनेत्री ने कई साल बाद बताया था कि यह अनप्लांड था।

अल्लू अर्जुन

पुष्पा का खुमार पूरे देश पर चढ़ाने वाले अल्लू अर्जुन भी इस लिस्ट में शामिल हैं। अभिनेता ने फिल्म वेद में दीक्षा सेठ के साथ और आर्य 2 में काजल अग्रवाल के साथ बोल्ड किसिंग सीन दिया था।

रवि तेजा और थलपति विजय

रवि तेजा ने फिल्म खिलाड़ी में मीनाक्षी चौधरी के साथ किसिंग सीन दिया था। वहीं, विजय ने फिल्म थेरी में सामंथा रुथ प्रभु के साथ किसिंग सीन दिया।

कार्तिकेय

अभिनेता कार्तिकेय ने भी आरएक्स 100 में अभिनेत्री पायल राजपूत के साथ बोल्ड किसिंग सीन दिया था। उनके इस सीन ने खूब सुर्खियां भी बटोरी थीं।

प्रातिक्रिया दे