कांग्रेस ने खुद को बताया ‘टीम विपक्ष’ का कप्तान, 16 दलों की जारी की लिस्ट

-राहुल के करीबी सांसद ने बताया विपक्षी एकता का प्लान, जारी की ‘प्रोग्रेसिव इंडिया के लिए टीम’

-लिस्ट में ममता, अखिलेश, केजरीवाल जैसे बड़े नाम गायब

  • लिस्ट में शामिल दलों ने नहीं की आधिकारिक तौर पर टिप्पणी

(फोटो : कांग्रेस)

नई दिल्ली। 2024 लोकसभा चुनाव लिए कांग्रेस बड़ा दांव खेलती नजर आ रही है। राहुल गांधी के करीबी एक पार्टी सांसद ने 16 दलों की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट का शीर्षक उन्होंने ‘प्रगतिशील भारत’ टीम रखा है। खास बात है कि इस ‘टीम विपक्ष’ का कप्तान कांग्रेस खुद को बता रही है। लिस्ट में तृणमूल कांग्रेस समेत कई बड़ी पार्टियां गायब नजर आ रही हैं। हालांकि, लिस्ट में शामिल दलों ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर की तरफ से गुरुवार को लिस्ट जारी की गई। उन्होंने लिखा, ‘प्रोग्रेसिव इंडिया के लिए टीम। कांग्रेस (कप्तान)…।’ उन्होंने लिखा, ‘हम आपस में सभी का सम्मान करते हैं और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को हराने के लिए काम करते हैं और प्रगतिशील भारत चाहते हैं। हम नए दोस्तों का भी स्वागत करते हैं, जो भारत की भलाई में भरोसा रखते हैं।’

लिस्ट में ये नाम शामिल

कांग्रेस सांसद की तरफ से जारी लिस्ट के अनुसार, टीम में द्रविड़ मुन्नेत्र कझगम (डीएमके), राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), जनता दल यूनाइटेड (जदयू), एसएसयू, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (इंडियनयूनियनमुस्लिमलीग), मरुमलार्ची द्रविड़ मुन्नेत्र कझगम (एमडीएमके) का नाम है। साथ ही कांग्रेस टीम में रिवॉल्युशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), विधुतलाई चिरुथईगल काटची (वीसीके), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), केरल कांग्रेस (केसी) और मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) को भी गिन रही है।

ये पुराने साथी

खास बात है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में डीएमके, वीसीके, एमडीएमके, आरजेडी, एनसीपी और आईयूएमल ने कांग्रेस के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ा था। उस दौरान भाजपा ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की थी।

ये बड़े नाम गायब

खास बात है कि इस लिस्ट में राज्यों के कई बड़े खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं। इनमें अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी, दिल्ली के मुख्मंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी, तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस, चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम का नाम शामिल नहीं है। कांग्रेस सांसद ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नाम का जिक्र भी नहीं किया।

99999999

मोदी के खिलाफ ममता को बनाया जाए पीएम उम्मीदवार’ : शत्रुघ्न

तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पीएम चेहरा बनाने की वकालत की है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ममता बनर्जी ने पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पश्चिम बंगाल में धूल चटा दिया था और 2024 में वे और बेहतर प्रदर्शन करेंगी और इसी कारण से वे प्रधानमंत्री बनने के लिए योग्य चेहरा हैं। सिन्हा ने कहा, ममता ने साबित करके दिखाया है। ममता बनर्जी स्ट्रीटफाइटर हैं और पीएम मैटेरियल भी। ममता के अंदर क्षमता है कि वे देश का नेतृत्व कर सकती हैं। सिन्हा ने कहा कि 2024 में बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी एकता बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को विपक्षी एकता को एकजुट करने की पहल करनी चाहिए।

0000

प्रातिक्रिया दे