- पुलिस की जांच में कुछ और लोग भी संदिग्ध
नई दिल्ली। निक्की यादव हत्याकांड मामले में साहिल समेत अन्य पांच आरोपियों को आज द्वारका कोर्ट अपर मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समीक्षा गुप्ता की अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी साहिल गहलोत को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है और अन्य पांच आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी छह आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जा रही है। हत्याकांड में किसकी क्या भूमिका भी उसका भी पता लगाया जा रहा है। आरोपियों के मोबाइल की सीडीआर जांच के बाद पुलिस को कुछ और लोगों पर शक है, इन्हें भी जल्द बुलाकर पूछताछ की जाएगी।
शादी की नहीं कराई थी रजिस्ट्री
इस मामले में जानकारी सामने आई है कि साहिल और निक्की ने आर्य समाज मंदिर में शादी तो कर ली थी, मगर रजिस्ट्रार कार्यालय में अपनी शादी को रजिस्टर नहीं कराया था। पुलिस ने बताया कि उसने रविवार को मंदिर के पुजारी व प्रधान से पूछताछ की थी। वहीं आज शादी के गवाहों को पूछताछ के लिए बुलाया है। यह दोनों गवाह ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हैं।
साजिश के तहत हत्या करने ले गया था
अपराध शाखा की जांच में ये बात सामने आई है कि साजिश के तहत ही साहिल ने उत्तम नगर स्थित निक्की के घर से निकलते समय अपना मोबाइल बंंद कर लिया था, ताकि पुलिस को उसकी लोकेशन न मिले। पुलिस को आनंद विहार, आईएसबीटी कश्मीरी गेट व निगम बोध घाट की पार्किंग की फुटेज मिल गई है। साथ ही, निगम बोध पर साहिल के मोबाइल की लोकेशन भी पुलिस को मिल गई है।
0000

