-नीतीश ने दिया कांग्रेस को संदेश, विपक्षी एकता की वकालत की
- भाजपा विरोधी गठबंधन को लेकर चल रही है कवायद
-जदयू नेता चाहते हैं जल्द से जल्द बने विपक्षी एकजुटता
(फोटो : नीतीश)
बिहार में भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन तोड़ने के बाद नीतीश कुमार लागातार विपक्षी एकता की वकालत कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने दिल्ली में विपक्षी दलों के नेताओं के साथ कई बैठकें की और आगामी लोकसभा चुनाव में साथ लड़ने की उनसे अपील की थी। इस दौरान उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी। इससे पहले वह राहुल गांधी से भी मिलने दिल्ली में उनके आवास पर मिलने पहुंचे थे। नीतीश कुमार ने फिर एकबार बीजेपी विरोधी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
कांग्रेस के पाले में डाली गेंद
नीतीश ने अब गेंद कांग्रेस के पाले में डाल दी और सोनिया और राहुल गांधी से विपक्षी एकता की पहल करने के लिए कहा है। उन्होंने पटना में आयोजित सीपीआई-एमएल के राष्ट्रीय कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कहा, “मैंने दिल्ली जाकर सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात की थी। अब कांग्रेस को आगे पर फैसला लेना चाहिए। अगर हम सब मिल जाएं तो बीजेपी 100 से भी कम सीट जीत सकेगी। इसलिए कांग्रेस को विपक्षी एकजुटता में देरी नहीं करनी चाहिए।’
तेजस्वी का भाजपा पर हमला
तेजस्वी यादव ने इस दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा, ”बीजेपी के साथ रहने पर आप पर कितना भी दाग लगा होगा वाशिंग मशीन के अंदर साफ कर दिया जाएगा। आप सब लोग देश के संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे हैं इसलिए हम आप सबको धन्यवाद देते हैं। आज देश का माहौल और परिस्थिति ऐसी है कि भाजपा के खिलाफ बोलने पर आप पर छापे मारे जाएंगे, चरित्र हनन किया जाएगा, छवि को बिगाड़ा जाएगा या जेल भेजा जाएगा और अगर आप भाजपा के साथ रहोगे तो आप हरिश्चंद्र कहलाएंगे।
‘पहले आई लव यू कौन बोलेगा’
(फोटो : खुर्शीद)
नीतीश के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि मौजूदा सवाल यह है कि विपक्षी एकता के लिए पहले हां कौन बोलता है। विपक्षी एकता बनाने और भाजपा का मुकाबला करने की कांग्रेस पार्टी की मंशा पर बोलते हुए खुर्शीद ने शनिवार को कहा कि सवाल यह है कि कौन पहले आई लव यू बोलता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद भी उसी कार्यक्रम में बोल रहे थे जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी भाग लिया था। खुर्शीद ने नीतीश कुमार के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “माननीय मुख्यमंत्री, आपने कई बिंदु बनाए, कुछ स्पष्ट रूप से और अन्य अप्रत्यक्ष रूप से। जहां तक मेरी अपनी पार्टी के बारे में मेरी समझ है, मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि जो आपकी मंशा है वैसा हम भी चाहते हैं। लेकिन स्थिति दो प्रेमियों जैसी है जो अपना समय यह तय करने में लगा रहे हैं कि पहले किसे आई लव यू कहना चाहिए।” खुर्शीद की बात सुन वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। अपने चुटीले बयानों के लिए फेमस खुर्शीद ने कहा, “कभी-कभी ऐसा होता है जब एक अनुभवहीन प्रेमी पहले कदम उठाने से हिचकता है।” बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की पुरानी राजनीतिक दुश्मनी छोड़ने के लिए तारीफ करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “बिहार मॉडल (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के) गुजरात मॉडल के व्यवहार्य विकल्प के रूप में काम करता है।”
0000

