मेंड्रा शिव मंदिर में किया रुद्राभिषेक
बैकुंठपुर। विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने मेण्ड्रा में कहा कि अगले सीजन से प्रदेश के किसानों को धान की कीमत 2800 रुपए मिलेगा।
छग विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कोरबा लोक सभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक भरतपुर-सोनहत गुलाब कमरो, संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने मेंड्रा शिव मंदिर में रुद्राभिषेक किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत सपत्नीक मंदिर पहुंच विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भगवान भोलेनाथ से पूरे प्रदेश में सुख -समृद्धि, उन्नति, तरक्की, खुशहाली की कामना की।
विधायकों की मांग को किया स्वीकार
पूजा अर्चना के बाद लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. महंत ने कहा कि अगले वर्ष से किसानों को धान की कीमत 2800 रूपए मिलेगा। इस क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो खुद किसान के बेटे हैं। विधायकों की मांग को हम लोगों ने स्वीकार किया है।
0000000

