——–पंडित प्रदीप मिश्रा बोले
इंदौर-भोपाल हाईवे पर लगा जमा 20 घंटे बाद खुला, महिला और तीन साल के बालक की मौत
सीहोर
रुद्राक्ष महोत्सव में श्रद्धालुओं की जान पर बन आई थी। इससे पूरे देश में इस आयोजन को लेकर सवाल खड़े हो गए थे। अब पं. मिश्रा ने कहा है कि साल भर रुद्राक्ष का वितरण होगा। रुद्राक्ष महोत्सव के दूसरे दिन चितावलिया हेमा स्थित कुबेरेश्वर धाम के हालात बदले हुए नजर आए। पहले दिन जहां रुद्राक्ष वितरण के दौरान अपार भीड़ नजर आ रही थी, वहां दूसरे दिन प्रशासन द्वारा बनाई गई पार्किंग पूरी खाली हो चुकी थी। इंदौर-भोपाल हाईवे पर 20 घंटे बाद यातायात सुगम हो गया था। पंडित प्रदीप मिश्रा के कथा स्थल के डोम और उसके आसपास अभी भी श्रद्धालु डेरा जमाए बैठे हुए हैं, लेकिन कुबेरेश्वर धाम के पास रुद्राक्ष वितरण स्थल के पास बनाए गए समिति के दान काउंटर में बैठे चार युवक चुपके-चुपके रुद्राक्ष का वितरण कर रहे थे। वे रुद्राक्ष केवल उन लोगों को दे रहे थे, जो पांच सौ रुपए की रसीद कटवा रहे था या फिर उन्हें नगद राशि दे रहे थे। इस बीच, पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा के दौरान कहा कि बीते रुद्राक्ष महोत्सव में ये सीखने को मिला है कि लाखों रुद्राक्ष आएंगे पर इन्हें रुद्राक्ष महोत्सव, शिवमहापुराण के समय नहीं बांटा जाएगा। अब सालभर में कभी भी आकर रुद्राक्ष लिए जा सकते हैं। कोई फाइल नहीं, बस आकर कह देना कि बाबा का प्रसाद दे दो।
–
अब तक दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत
रुद्राक्ष महोत्सव में तीन साल के बालक की अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई। जलगांव के विवेक विनोद भट्ट पत्नी और दो बेटों के साथ गुरुवार को महोत्सव में आए थे। इस बीच, एक अन्य महिला की मौत भी जिला अस्पताल में हो गई। दो दिन के दौरान कुल दो महिलाओं समेत तीन मौतें हो चुकी हैं, जबकि 73 लोग बीमार हुए हैं।
श्रद्धालु बोले- पैसे देने वालों को ही दे रहे रुद्राक्ष
-मालेगांव महाराष्ट्र से आए विजय मोगले ने बताया कि दान काउंटर पर बैठे युवक पैसे लेकर रुद्राक्ष का वितरण कर रहे थे। पांच सौ रुपए में एक रुद्राक्ष दे रहे थे। वहीं यूपी के झांसी से आए महेश कोरी ने बताया कि उन्होंने एक रुद्राक्ष पांच सौ रुपए देकर दान काउंटर से खरीदा है। वहीं, राजस्थान से आए महेश राय ने बताया कि पंडित जी ने रुद्राक्ष महोत्सव में नि:शुल्क रुद्राक्ष देने की बात कथा के दौरान व्यास पीठ से कही थी, लेकिन यहां पैसे लेकर रुद्राक्ष का वितरण किया जा रहा है।
हाईवे पर बांटे एक बोरी रुद्राक्ष
-एक और जहां कुबेरेश्वर धाम पर रुद्राक्ष वितरण को महोत्सव के पहले दिन सुबह आठ बजे से ही रोक दिया गया था, वहीं शुक्रवार को रुद्राक्ष महोत्सव के दूसरे दिन कुबेरेश्वरधाम समिति से जुड़े कुछ लोग इंदौर-भोपाल हाईवे पर रुद्राक्ष का वितरण करने लगे। रुद्राक्ष वितरण की खबर जैसे ही श्रद्धालुओं को लगी तो बड़ी संख्या में श्रद्धालु रुद्राक्ष लेने के लिए टूट पड़े। सूचना मिलने पर मौके पर मौजूद पुलिस ने रुद्राक्ष वितरण कर रहे लोगों को रुद्राक्ष वितरण करने से रोक दिया। हाईवे पर अचानक ऑटो रोककर श्रद्धालुओं को कुछ लोग रुद्राक्ष बांट रहे थे। रुद्राक्ष मिलने पर राजस्थान से आई दो युवतियां खुशी से झूम उठीं। युवतियों का कहना था कि भगवान भोलेनाथ में उनकी सुन ली और रुद्राक्ष उनके पास भेज दिया।
0000

