नई दिल्ली।
भारतीय सेना ने जूनियर कमीशन ऑफिसर, अन्य रैंक और अग्निवीरों की नियुक्ति के लिए बदले गए नियमों की प्रक्रिया को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके बाद उक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को सेना की भर्ती रैली में शामिल होने से पहले कॉमन ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा यानी सीईई देनी पड़ेगी। उसके बाद फिजिकल और मेडिकल परीक्षा होगी। रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि इस अधिसूचना को सेना की वेबसाइट HYPERLINK \”http://www.joinindianarmy.nic.in\”www.joinindianarmy.nic.in पर भी अपलोड कर दिया गया है। जिसके बाद आवेदक परीक्षा के लिए 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। लिखित परीक्षा 17 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 के बीच होगी।
तीन चरणों में होगी भर्ती प्रक्रिया
मंत्रालय ने बताया कि पहले चरण में सेना की वेबसाइट पर लिखित परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले आवेदकों की ऑनलाइन परीक्षा होगी। इसमें पास होने पर चयनित उम्मीदवारों को सेना के भर्ती कार्यालयों द्वारा भर्ती रैली के लिए बुलाया जाएगा। जहां इनका फिजिकल फिटनेस टेस्ट और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट होगा। इसके बाद अंतिम चरण में चुने हुए उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होगा।
17 से 30 अप्रैल के बीच होगी लिखित परीक्षा
सेना के नए भर्ती नियमों के तहत उपरोक्त पदों पर लिखित परीक्षा 17 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच देश भर में 175 से 180 परीक्षा केंद्रों पर होगी। आवेदकों की सुविधा के लिए सेना ने अपनी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को समझाने के लिए वीडियो अपलोड कर दिए हैं। लिखित परीक्षा ऑनलाइन होगी। जिसके लिए प्रत्येक उम्मीदवार को 500 रुपए का शुल्क देना पड़ेगा। इसमें आधी भागीदारी सेना की होगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के वक्त एक उम्मीदवार परीक्षा देने के लिए पांच जगहों को पसंद के रूप में भर सकता है।
घटेगा भर्ती रैलियों में भीड़ का सिलसिला
गौरतलब है कि सेना की अलग-अलग जगहों पर होने वाली भर्ती रैलियों में बड़ी तादाद में युवाओं की अनियंत्रित भीड़ जुटती है। जिससे कई बार कानून-व्यवस्था का संकट खड़ा हो जाता है। इसके अलावा इसमें काफी संसाधन भी लगते हैं। लेकिन अब लिखित परीक्षा पहले देने से इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और देशभर से युवाओं को अग्निवीर के रूप में सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा। क्योंकि लिखित परीक्षा में पहले ही स्तर पर चयनित अभ्यार्थियों का चयन हो जाएगा। जो लोग इसमें पास होंगे। उन्हें ही फिजिकल और मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
—
00000

