–24 घंटे में 28000 करोड़ का फायदा, नौवें स्थान पर पहुंचे
नई दिल्ली। दुनिया के 9वें नंबर के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की दौलत में बढ़ोतरी हुई है। बीते 24 घंटों में मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 3.5 अरब डॉलर या करीब 28 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा हुआ है। फोर्ब्स के रियल टाइम अरबपतियों की लिस्ट के मुताबिक अंबानी की कुल नेटवर्थ 82.6 अरब डॉलर पहुंच चुकी है। पिछले दिनों मुकेश अंबानी ने यूपी इंवेस्टर्स समिट में 75000 करोड़ रुपए निवेश करने का ऐलान किया था। इधर, अरबपतियों की लिस्ट में कभी दुनिया के दूसरे नंबर पर काबिज रहने वाले अदाणी के मालिक की संपत्ति में बेतहाशा गिरावट हुई है। गौतम अदाणी अब अमीरों की लिस्ट में 22वें नंबर पर हैं। इनकी कुल संपत्ति 58 अरब डॉलर है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद इनके सभी कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट हुई है। अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर से ज्यादा गिर चुका है।
12वें स्थान पर पहुंच गए थे अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को फोर्ब्स की टॉप-10 बिलेनियर्स लिस्ट में गिरकर 12वें पायदान पर पहुंच गए थे। पिछले 24 घंटों में उनकी कंपनी के शेयरों की कीमत में आए उछाल के चलते उन्हें 3.5 अरब डॉलर या करीब 28 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ है।
–
मस्क कमाई में नंबर वन
इस साल सबसे ज्यादा कमाई के मामले में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पहले नंबर पर हैं। डेढ़ महीने में उनकी नेटवर्थ में 49.8 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। मंगलवार को उनकी नेटवर्थ में 9.28 अरब डॉलर की तेजी आई। मस्क एक बार फिर दुनिया के नंबर वन रईस बनने की तरफ बढ़ रहे हैं।
–
सबसे अमीर बर्नार्ड आरनॉल्ट
अभी फ्रांस के बर्नार्ड आरनॉल्ट 190 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पहले नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 28.4 अरब डॉलर की तेजी आई है। मेटा इंक के सीईओ मार्क जकरबर्ग की नेटवर्थ में पिछले साल काफी गिरावट आई थी, लेकिन इस साल इसमें 21 अरब डॉलर की तेजी आई है। वह 66.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 17वें नंबर पर पहुंच चुके हैं।
000000

