कहीं कोई तलाशी नहीं, कहीं पुलिस ने नहीं रोका, 40किमी तक गर्लफ्रेंड की लाश लेकर घूमता रहा साहिल

-निक्की हत्याकांड : आरोपी युवक को पुलिस ने भेजा रिमांड पर

-14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन हुआ था हत्याकांड का खुलासा

-शादी के लिए दबाव डालने पर गल घोंटा था गर्लफ्रेंड का

(फोटो : )

नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में 24 वर्षीय एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद उसके शव को अपने ढाबे के फ्रिज में बंद कर दिया और उसके बाद उसी दिन दूसरी महिला से शादी करने के लिए चला गया। श्रद्धा हत्याकांड, कंझावला कांड और अब निक्की हत्याकांड। निक्की की उसके ही प्रेमी ने बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी प्रेमी साहिल निक्की के शव को कार में डालकर 40 किलोमीटर दूर अपने गांव मित्राऊ तक ले गया। लेकिन, उसकी कोई जांच पड़ताल नहीं की गई. ऐसे में लोग दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैं। आरोपी साहिल ने पुलिस को बताया कि निक्की की हत्या करने के बाद उसे इस बात का कोई पछतावा नहीं था। हत्या करने के बाद उसने दोबारा शव को देखा तक नहीं। लेकिन, साहिल ने माना कि 10 फरवरी को जब वह शादी के लिए फेरे ले रहा था तो उस समय उसे निक्की की याद आ रही थी।

हर बैरिकेड्स किया पार, कहीं चेकिंग नहीं

जनवरी 2018 में ,जब दिल्ली के उत्तम नगर इलाकों में एक बस में साहिल गहलोत और निक्की यादव की मुलाकात हुई थी। फरवरी 2018 से करीब एक साल तक दोनों ग्रेटर नोएडा में लिव इन में थे। साहिल ने पुलिस को बताया है कि हत्या की इबारत 9 फरवरी 2023 को लिखी गई। दरअसल साहिल के घर वाले किसी और लड़की से उसकी शादी कराना चाहते थे, जिसका लगातार निकी यादव विरोध कर रही थी। 9 फरवरी को साहिल की सगाई भी हो गई थी। इसी दौरान लगातार बहस और लड़ाई होने के बाद साहिल ने आधी रात में अचानक मोबाइल के तार से निक्की की गला घोट कर कार में ही हत्या कर दी और इसके बाद लाश को दिल्ली की सड़कों पर 40 किलोमीटर तक घुमाता रहा। इस दौरान किसी भी पुलिसकर्मी की नजर ना तो साहिल की कार पर पड़ी और ना ही कार के अंदर मौजूद लाश पर। हर बैरिकेड को आसानी से पार करता हुआ कार में लाश लेकर साहिल हत्या वाली जगह से 40 किलोमीटर दूर अपने गांव मित्राओं कला पहुंचा और अपने ढाबे के डीप फ्रीजर में उसने निक्की की लाश को छुपा दिया और जल्दी लाश को ठिकाने लगाने की योजना थी। इसके बाद साहिल ने हत्या के महज करीब 15 घंटे बाद ही एक दूसरी लड़की से शादी कर ली।

14 फरवरी को सामने आया हत्याकांड

यह घटना 14 फरवरी को तब प्रकाश में आई जब पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर 23 वर्षीय महिला का शव बरामद किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी महिला दोस्त निक्की यादव से यह बात छिपाई थी कि वह दूसरी महिला से शादी करने जा रहा है। पुलिस ने कहा कि जब निक्की को शादी के बारे में पता चला तो उसकी आरोपी से कहासुनी हो गई। जिसके कारण उसकी हत्या कर दी गई।

999

पांच दिन की रिमांड पर साहिल

दिल्ली की अदालत ने बुधवार को लिव इन पार्टनर की हत्या करके शव को रेफ्रिजरेटर में रखने के आरोपी को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने अदालत में कहा कि मितरांव गांव निवासी साहिल गहलोत ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी और उसके शव को फ्रिज में रखकर उसी दिन एक दूसरी महिला से शादी करने के लिए रवाना हो गया।

प्रातिक्रिया दे