टीम इंडिया के खिलाड़ी लेते हैं फिटनेस के लिए इंजेक्शन, चीफ सिलेक्टर के स्टिंग में खुलासा

-टीम इंडिया को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने किए कई सनसनीखेज खुलासे

  • फर्जी फिटनेस वाले खेल में कई बड़े क्रिकेटर भी शामिल

-बुमराह के चोट सहित बताई अंदरखाने की कई बातें

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा का स्टिंग वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया को लेकर कई सनसनीखेज दावे किए हैं। उनका दावा है, कई चोटिल भारतीय खिलाड़ी खुद को फिट करने के लिए इंजेक्शन लेते हैं। हाल ही में दोबारा चीफ सेलेक्टर नियुक्त किए गए शर्मा ने एक निजी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में कथित तौर पर ये खुलासे किए हैं। इस स्टिंग ऑपरेशन में शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की चोट और खिलाड़ियों के बीच टीम से बाहर होने के कथित डर की बातें भी कही हैं।

गौरतलब है, पिछले एक-दो सालों में भारतीय क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों की फिटनेस सबसे ज्यादा चिंता का विषय बनी हुई है। खास तौर पर पिछले साल टीम इंडिया के कई सीनियर से लेकर नए खिलाड़ी तक चोटिल होते रहे और इस कारण कई मैच मिस किए। जबकि कुछ खिलाड़ी टीम में वापस लौटने के बाद भी चोटिल होते रहते थे। ऐसे में सवाल उठते रहे हैं कि खिलाड़ियों की फिटनेस का स्तर खराब क्यों है। अब चेतन ने ये खुलासे कर दिए हैं जो चर्चा में हैं।

खिलाड़ियों को डोपिंग की जानकारी

स्टिंग में शर्मा बताते हैं, खिलाड़ियों को डोपिंग की बारीकियों की जानकारी है। वे कहते हैं- खिलाड़ियों को पता होता है कि कौन सा इंजेक्शन डोप टेस्ट में आएगा और कौन सा नहीं। उनके मुताबिक इस फर्जी फिटनेस वाले खेल में कई बड़े क्रिकेटर शामिल हैं। स्टिंग ऑपरेशन में चेतन कहते हैं। कि हर खिलाड़ी को टीम से बाहर होने का खतरा है और इसलिए वो इंजेक्शन लगाकर खुद को फिट करने में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा, “अनफिट खिलाड़ी पेन किलर इंजेक्शन नहीं लेते क्योंकि उसके लिए डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन चाहिए और उसका इस्तेमाल करने से डोपिंग में पकड़े जा सकते हैं। तो वो ऐसा इंजेक्शन लेते हैं जो डोप टेस्ट की पकड़ में भी नहीं आता है।

बुमराह पर भी खुलासा

चीफ सेलेक्टर ने बुमराह की चोट को लेकर भी बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बुमराह को गंभीर चोट लगी है और वो एक और मैच खेलते तो पूरे साल के लिए मैदान से दूर हो जाते।

फिट नहीं होने पर भी हरी झंडी देता है एनसीए

चेतन शर्मा ने आगे कहा- कुछ स्टार खिलाड़ियों को पूरी तरह से फिट नहीं होने पर भी एनसीए यानी नेशनल क्रिकेट अकादमी से हरी झंडी दे दी जाती है, और फिर चयनकर्ताओं को सिलेक्शन पर फाइनल कॉल करने के लिए कहा जाता है।

000

प्रातिक्रिया दे