- मौलाना अरशद मदनी के विवादित बयान पर भतीजे ने मांगी माफी
-(फोटो : )
नई दिल्ली। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी के ‘ओम’ और ‘अल्लाह’ वाले बयान पर मचा बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। उनके बयान पर हिंदू, जैन सहित मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी आपत्ति जताई है। इधर, मौलाना के भतीजे जमीयत के अध्यक्ष महमूद मदनी ने उक्त बयान पर माफी मांगी है। उन्होंने कहा है कि अगर किसी को ठेस पहुंची है तो हम 100 बार माफी मांगते हैं। जो भी हुआ वह ठीक नहीं हुआ। हमें लगता है कि ये जोड़ने वाली बात है, लेकिन अगर किसी को लगता है कि ये बात तोड़ने वाली है तो ये चर्चा का विषय है। गौरतलब है, मदनी ने दावा किया था कि ऊं, अल्लाह एक हं। मनु ‘ओम’ यानी ‘अल्लाह’ की पूजा करते थे। साथ ही उन्होंने दावा किया की भारत में सबसे पहले इस्लाम आया।
ओम-अल्लाह अलग-अलग
बयान पर बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि ओम और अल्लाह ये दो शब्द हैं, जिसके माने भी अलग-अलग हैं। दोनों को साथ में जोड़कर देखना या समझना बहुत बड़ी गलती है।
विश्व हिंदू परिषद ने साधा निशाना
मदनी के बयान पर विश्व हिंदू परिषद ने भी निशाना साधा है। विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि जिस तरह से मदनी ने इस्लाम की ‘सर्वोच्चता’ का दावा किया है यह उनकी वास्तविक ‘मानसिकता’ और ‘चरित्र’ को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि उनका दावा बिल्कुल तथ्य विहीन है। उनके बयान में कोई सच्चाई नहीं है।
0000

