हर टेंट, हर कंबल के लिए भारत का शुक्रिया… मिल रही बड़ी मदद

-जबर्दस्त भूकंप के बाद मुश्किल हालात से जूझ रहे तुर्किये ने जताया आभार

-अब तक 34 हजार से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत

(फोटो -झंडा बना है)

इस्तांबुल। जबर्दस्त भूकंप के बाद मुश्किल हालात से जूझ रहे तुर्किये ने एक बार फिर भारत का शुक्रिया अदा किया है। भारत में तुर्किये के राजदूत फिरात सुनेल ने सोमवार को भारत द्वारा राहत सामग्री भेजने के लिए आभार जताया। उल्लेखनीय है कि 6 फरवरी को दक्षिण-पूर्वी तुर्किये और उत्तरी सीरिया में 7.8 और 7.5 तीव्रता के भूकंप आया था। इनमें अब तक 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मृतक संख्या बढ़ने की संभावना है क्योंकि तलाश दलों को और भी शव मिल रहे हैं। तुर्किये के राजदूत ने ट्वीट किया- शुक्रिया भारत। हर टेंट, हर कंबल, स्लीपिंग बैग्स बहुत अहमियत रखते हैं। हजारों भूकंप प्रभावितों के लिए यह बहुत मायने रखता है। बता दें कि ऑपरेशन दोस्त की सातवीं फ्लाइट रविवार को भूकंप प्रभावित भूकंप प्रभावित सीरिया पहुंची। 23 टन राहत सामग्री लदी इस फ्लाइट का दमिश्क एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया

भारत के रोमियो-जूली ने बचाई बच्ची की जान

(फोटो -टी)

दुनिया के कई देशों के जवान तुर्किये और सीरिया में राहत और बचाव कार्यों में जुटे हैं। भारत की तरफ से एनडीआरएफ का दल भी सक्रिय है। इस दल के साथ भेजे गए स्निफर डॉग्स रोमियो, जूली ने मलबे में दबी छह साल की बच्ची की जान बचाई है। जानकारी के अनुसार, नुरदागी इलाके में बचाव कार्यों के दौरान, जूली ने मलबे में एक जगह भौंककर संकेत दिया था। मलबा हटाने पर वहां छह साल की बच्ची वहां से जीवित मिली। बच्ची की पहचान छह साल की बेरेन के रूप में हुई। फिलहाल बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है।


00000000

प्रातिक्रिया दे