‘दुश्मनों के डर से सीमावर्ती इलाकों का विकास नहीं करवाया कांग्रेस सरकारों ने’

  • दौसा की रैली में पीएम मोदी बोले- सैनिकों के शौर्य को कम करके आंकती रही कांग्रेस
  • बीजेपी ने चुनावी रणनीति को जमीन पर उतारना कर दिया है शुरू

-एक्सप्रेस वे का किया राजस्थान में उद्घाटन

जयपुर। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं। उससे पहले बीजेपी ने चुनावी रणनीति को जमीन पर उतारना शुरू कर दिया है। चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार राजस्थान पहुंचे और सबसे पहले दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का उद्घाटन किया, उसके बाद जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस हमारे सैनिकों के शौर्य को कमतर आंकती रही है। उन्होंने कहा कि सीमा पर दुश्मनों को रोक देना, उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना, हमारी सेनाओं को बखूबी आता है। उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी सरकार ने हाल ही में अंडमान निकोबार में द्वीपों के नाम सेना के वीरों जवानों के नाम किए हैं। इनमें झुंझनू और जोधपुर के शहीद का नाम भी शामिल है।

… संसद में बोला है कांग्रेस ने

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर देश के सैनिकों के शौर्य को कम करके आंकने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि कांग्रेस सरकारों ने इस डर से सीमावर्ती इलाकों में विकास नहीं करवाया कि कहीं उनकी बनाई नई सड़कों का इस्तेमाल दुश्मन न कर ले लेकिन कांग्रेस को यह पता नहीं था कि सीमा पर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देना हमारी सेनाओं को बखूबी आता है। प्रधानमंत्री ने कहा,‘‘कांग्रेस की सरकारें सीमा से जुड़े गांवों और शहरों का इसलिये विकास नहीं करती थी क्योंकि वो डरती थीं… और यह संसद में उन्होंने बोला है।’

भाजपा ला रही विकास में तेजी

मोदी ने कहा,‘‘ कांग्रेस डरती थीं कि हम सीमा पर रास्ते बना देंगे.. सड़कें बना देंगे तो दुश्मन उसी पर चलकर के चला आयेगा तो क्या होगा?.. हमारी बनाई सड़कों पर दुश्मन आ जायेगा तो क्या होगा?.. मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस क्यों हमेशा हमारे सैनिकों का शौर्य उनकी बहादुरी को कम करके आंकती रही?” मोदी ने आगे कहा,‘‘सीमा पर दुश्मनों को रोक देना, उन्हें मुंह तोड़ जवाब देना हमारी सेना को बखूबी आता है। इसलिये अब भाजपा सरकार सीमावर्ती जिलों में सीमा के पास बने गांवों में भी विकास के कामों में तेजी ला रही है।’

एक्सप्रेस-वे देश को समर्पित

बता दें कि 246 किमी लंबा पहला फेज दिल्ली से दौसा तक बनकर तैयार हुआ है। आज से इसे आम जनता के लिए खोल दिया है। अब सिर्फ साढ़े तीन घंटे में दिल्ली से जयपुर पहुंचा जा सकता है। अब तक जयपुर पहुंचने में पांच घंटे का वक्त लगता था। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे राज्य में विकास को गति देगा। मोदी ने एक अन्य कार्यक्रम में इसे राष्ट्र को समर्पित किया। मोदी ने कहा कि पिछले नौ साल में केंद्र सरकार ने सीमावर्ती इलाकों में सड़क और रेल का जाल बिछाया है। मोदी ने धनावड़ (दौसा) में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के एक खंड को राष्ट्र को समर्पित करने के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक्सप्रेस वे राजस्थान में भी विकास को गति देगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर कहा- ये देश के सबसे बड़े और सबसे आधुनिक एक्सप्रेस-वे में से एक है।

000

प्रातिक्रिया दे