सीएम गहलोत आठ मिनट तक पढ़ते रहे पुराना बजट, विधानसभा में हुआ भारी हंगामा

विपक्ष नारेबाजी करते घुसा सदन के वेल में, भाजपा ने लगाया बजट लीक होने का आरोप

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बजट 2023 के बजाय पिछले बजट के कुछ अंश पढ़ दिए। सीएम ने जैसे ही पहली दो घोषणाएं कीं विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया और सदन के वेल में आ गए। भाजपा ने आरोप लगाया कि ये बजट पुराना पढ़ा गया है। उन्होंने बजट लीक होने के भी आरोप लगाए। बता दें कि सीएम ने जो आज घोषणाएं की वो बजट 2022-23 में भी शामिल थीं। गहलोत लगभग आठ मिनट तक भाषण पढ़ते रहे जिसके बाद उन्हें इस बात की जानकारी लगी कि वे गलत भाषण पढ़ रहे हैं। सदन की कार्यवाही जब दोबारा शुरू हुई तो सीएम ने गलती स्वीकार की। सीएम ने कहा कि एक पेज गलती से अधिकारियों से जुड़ गया होगा। उन्होंने कहा कि जब मैं पढ़ रहा था तो मुझे भी अहसास हो रहा था, लेकिन ये मानवीय गलती है जो किसी से भी हो सकती है।

मंत्री बोले- बजट रोकिये, ये पुराना है

बजट पढ़ने के शुरुआत में ही मंत्री महेश जोशी ने सीएम को टोका और कहा कि बजट रोक दीजिए। सीएम ने जब कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि पुराना वाला है। तब तक लगभग 8 मिनट तक गहलोत भाषण पढ़ चुके थे। सीएम ने जैसे ही तारीख देखी तो वह चौंक गए। इसके बाद विपक्ष ने हंगामा कर दिया।

सोच लीजिए राज्य कितना सुरक्षितः वसुंधरा

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने भी सीएम गहलोत और कांग्रेस पार्टी को इस घटना के बाद घेरा है। उन्होंने कहा कि 8 मिनट तक सीएम पुराना बजट पढ़ते रहे। भाजपा नेता ने कहा कि लोग कल्पना कर सकते हैं कि पुराने बजट को पढ़ने वाले मुख्यमंत्री के हाथों में राज्य कितना सुरक्षित है।

सीएम बोले- अधिकारियों से हो गई गलती

सदन की कार्यवाही जब दौबारा शुूरू हुई तो सीएम ने गलती स्वीकार की। सीएम ने कहा कि एक पेज गलती से अधिकारियों से जुड़ गया होगा। उन्होंने कहा कि जब मैं पढ़ रहा था तो मुझे भी अहसास हो रहा था, लेकिन ये मानवीय गलती है जो किसी से भी हो सकती है।

प्रातिक्रिया दे