ग्रामीणों में रोष
—
गुंडम के जंगल में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने कई जवानों को मार गिराने का किया था दावा
फोटो…..मुठभेड़
जगदलपुर
बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र स्थित गुण्डम के जंगल में माओवादियों से हुई मुठभेड़ के दौरान क्रॉस फायरिंग में एक ग्रामीण के मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों व पुलिस के बीच गोलीबारी के दौरान गोली लगने से ग्रामीण की मौत हो गई है। मारे गए ग्रामीण का नाम पुनेम लखमू बताया जा रहा है जो गुण्डेम गांव का रहने वाला है। हालांकि पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ग्रामीण की मौत होने से इंकार किया है।
गौरतलब है कि जिला बीजापुर एवं सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत थाना तर्रेम से लगभग 8 किमी दक्षिण दिशा स्थित गुण्डम के जंगल क्षेत्र में प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के उधम सिंह एवं अन्य सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की मौजूदगी में आपरेशन लांच किया गया था। डीआरजी, एसटीएफ व कोबरा की संयुक्त टीम को नक्सली गश्त व सर्चिंग अभियान के लिए रवाना किया गया था। इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी संख्या में विस्फोटक सामग्री बरामद किया था। पुलिस ने नक्सलियों से मुठभेड़ और कुछ नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया था। एएसपी चन्द्रकांत गवर्णा ने किसी भी ग्रामीण की मौत से इनकार किया है। इधर, ग्रामीणों ने शव गांव में रखकर प्रदर्शन किया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए थे।
मुठभेड़ पर फिर उठे सवाल
क्रॉस फायरिंग में ग्रामीण पुनेम लखमू की मौत का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। गांव वालों का आरोप है कि पुलिस ने लखमू को मारा है। हालांकि पुलिस अफसरों ने ग्रामीण की मौत होने की जानकारी न होने की बात कही है।
पुलिस का दावा- कई नक्सली मारे गए
पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गए हैं। भारी मात्रा में सामान बरामद किया गया है। लेकिन ग्रामीण की मौत के बाद एक बार फिर मुठभेड़ पर सवाल उठना शुरू हो गया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की ओर से मुठभेड़ व ग्रामीण की मौत को लेकर कोई अधिकृत बयान सामने नहीं आया है।
0000

