दुर्ग पुलिस के खिलाफ नोएडा में एफआईआर

भिलाई। महादेव एप के ग्रेटर नोएडा स्थित ब्रांच पर दबिश देकर 9 गुर्गों को गिरफ्तार करना दुर्ग जिला पुलिस को भारी पड़ रहा है। नोएडा के सूरजपुर कोतवाली थाने में सोसाइटी मैनेजर की रिपोर्ट पर दुर्ग पुलिस के अज्ञात अफसर और जवानों के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध किया गया है। सूरजपुर कोतवाली को बिना सूचना दिए छत्तीसगढ़ पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के सोसाइटी में दबिश दी थी। इस मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को छत्तीसगढ़ दुर्ग पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के सोसाइटी ने दबिश देकर टावर नंबर-1 ए-फ्लैट नंबर 901 में प्रवेश किया। वहां रहने वाले 9 युवकों को महादेव ऐप के माध्यम से सट्टा खिलाने के आरोप में गाड़ी में बैठकर अपने साथ ले गई। सोसाइटी मैनेजर विनोद कसाना ने सूरजपुर कोतवाली में शनिवार को ही दोपहर 3 बजे इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। कसाना ने बताया कि दो वाहन सवार कुछ अज्ञात लोग सिविल ड्रेस में छत्तीसगढ़ दुर्ग पुलिस अपने आपको बताते हुए प्रवेश किया और 9 लड़कों को अपने साथ लेकर चली गई। फ्लैट में रखे कम्प्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल भी कथित पुलिस अपने साथ ले गए। कसाना के रिपोर्ट पर अपहरण का मामला दर्ज किया है। सूरजपुर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

नोएडा पुलिस ने नहीं दी जानकारी

दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने हरिभूमि से चर्चा करते हुए बताया कि अधिकृत तौर पर उन्हें सूरजपुर नोएडा पुलिस ने कोई जानकारी अभी तक नहीं दी है। पुलिस से जानकारी मिलने के बाद दुर्ग छत्तीसगढ़ पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करेंगी।

देशभर में कर रही कार्रवाई

गौरतलब है कि पुलिस आनलाइन सट्टा ऐप महादेव बुक के खिलाफ देशभर में घूमकर-घूमकर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। दुर्ग पुलिस ग्रेटर नोएडा सहित देशभर में 19 ब्रांचों को ध्वस्त कर चुकी है। पुलिस ने अभी तक 900 से ऊपर महादेव ऐप के गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने करोड़ रुपए के मनी ट्रेजेक्शन भी पकड़ा है और लगभग 50 करोड़ रुपए खातों में सीज कर चुकी है।

0

प्रातिक्रिया दे