मुंबई। महाराष्ट्र एमएलसी चुनावों के तहत अमरावती डिवीजन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र पर भी बीजेपी को तगड़ा झटका लग गया है। इस सीट पर एमवीए उम्मीदवार धीरज लिंगाडे (46344 वोट) ने बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा विधायक रंजीत पाटिल (42962) को हरा दिया है। अमरावती स्नातक सीट के लिए वोटों की गिनती लगभग 30 घंटे तक चली और शुक्रवार (3 जनवरी) दोपहर 1.30 समाप्त हुई। ठाकरे गठबंधन यानी महा विकास अघाड़ी की जीत ने महाराष्ट्र की राजनीति में तहलका मचा दिया है। इससे पहले गुरुवार को बीजेपी के गढ़ माने जाने वाले नागपुर में महा विकास अघाड़ी ने जीत दर्ज की थी। एमवीए समर्थित उम्मीदवार सुधाकर अडबाले ने बीजेपी समर्थित उम्मीदवार नागोराव गनार को हराया। बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी गनार इस सीट से मौजूदा एमएलसी हैं। अधिकारियों ने बताया कि अमरावती सीट पर 23 कैंडिडेट मैदान में थे जिनमें से द्वितीय वरीयता के मतों की गिनती में 21 बाहर हो गए। इस सीट पर कुल 94200 वोट पड़े जिनमें से 8387 वोटों को अवैध घोषित कर दिया गया। बता दें कि इन पांचों सीटों पर सोमवार को मतदान यानी 30 जनवरी को वोट डाले गए थे और मतगणना गुरुवार से शुरू हुई थी। इन चुनावों में बीजेपी-एकनाथ शिंदे की शिवसेना को तगड़ा झटका लगा है। उनके खाते में केवल एक सीट आई है। महाराष्ट्र में बीजेपी-शिंदे की गठबंधन की सरकार बनने के बाद यह राज्य में पहला एमएलसी चुनाव था। बाकी चार सीटों पर चुनाव परिणाम गुरुवार को ही जारी कर दिये गए थे।
00

