सेना के साथ संयुक्त अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने की थी योजना
(फोटो : हथियार)
नई दिल्ली। सेना के साथ एक संयुक्त अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े छह आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। कुलगाम पुलिस और 9 राष्ट्रीय राइफल्स ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया और जैश के छह आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया। बरामद हथियारों और गोला-बारूद में 4 यूबीजीएल गोले, 446 एम4 राउंड, 30 एके-47 राउंड, 2 मोर्टार शेल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री शामिल हैं। पुलिस ने कहा ‘कुलगाम जिले के मिरहमा और दमहल हांजीपोरा क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के संबंध में विशिष्ट जानकारी के आधार पर, कुलगाम पुलिस और 9 राष्ट्रीय राइफल्स के एक संयुक्त अभियान में छह आतंकवादी सहयोगियों की गिरफ्तारी और भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया। आरोपी की निशानदेही पर हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।’प्रारंभिक जांच के दौरान, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि यह सामने आया है कि आतंकवादी अभियुक्त आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध थे और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सीमा पार के आतंकी संचालकों के संपर्क में थे। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपी ग्रेनेड हमले, निर्दोष नागरिकों को डराने, पीआरआई सदस्यों, अल्पसंख्यक समुदायों आदि पर गोलाबारी करके कुलगाम जिले में शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने के लिए आमादा थे।
आतंकी फंडिंग में कई जगहों पर छापे
आतंकी फंडिंग मामले में शुक्रवार को राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने श्रीनगर के कई जगहों पर छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक इस कार्रवाई में एजेंसी को कई दस्तावेज मिले हैं। जांच कश्मीर संभाग के कई इलाकों में चल रही है। इससे पहले जनवरी में आतंकवादी गतिविधियों से संबंधित मामले में कुपवाड़ा जिले के हायहामा, क्रालपोरा, मिरनाग, लोलाब और सुलकूट इलाकों में कार्रवाई की गई थी। एजेंसी ने कार्रवाई करते हुए आतंकियों के रिश्तेदारों के घरों से मोबाइल फोन और अन्य सामग्री सहित महत्वपूर्ण साक्ष्य जब्त किए गए। एसआईयू ने न्यायालय से तलाशी वारंट हासिल करने के बाद यह कार्रवाई की थी। जिले के भीतर सक्रिय आतंकवादी तत्वों और पाकिस्तान से घुसपैठ कर आने वालों पर कार्रवाई घाटी में सक्रिय आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने की दिशा में एक कदम है।
कुपवाड़ा में करीब 8 आतंकवादियों के रिश्तेदारों के आवासीय घरों में तलाशी ली गई। जो अवैध रूप से एलओसी पार कर आतंकवादी संगठनों में शामिल हो गए थे।
–
तालिबान करेगा मुंबई में आतंकी हमला, एनआईए को मिला धमकी वाला ईमेल
(फोटो : हथियार)
राष्ट्रीय जांच एजेंसी को एक ईमेल मिला है, जिसमें मुंबई में आतंकी हमले करने की धमकी दी गई है। ईमेल करने वाले आरोपी ने खुद को तालिबान का सदस्य होने का दावा किया है। ईमेल मिलने के बाद एनआईए ने मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुंबई पुलिस के सूत्रों का कहना है कि जिस व्यक्ति ने यह ईमेल भेजा है, उसने दावा किया है कि वह खुद तालिबानी है और उसने कहा है कि मुंबई में आतंकी हमला हो सकता है। इससे पहले जनवरी में भी मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल पर भी आतंकी हमले की धमकी भरी कॉल आई थी। फोन करने वाले व्यक्ति ने स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। हालांकि जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला। बीते साल अक्टूबर में भी ऐसी ही एक कॉल पुलिस को मिली थी, जिसमें शहर के कई इलाकों में बम लगे होने की बात कही गई थी। कॉलर ने बताया था कि मुंबई के अंधेरी में स्थित इनफिनिटी मॉल, पीवीआर मॉल जूहू, सहारा होटल एयरपोर्ट पर बम लगे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।
000

