दो चीफ जस्टिस को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति की सिफारिश

नई दिल्ली। सीजेआई के नेतृत्व वाले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने मंगलवार को गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरविंद कुमार और इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेश बिंदल को सुप्रीम कोर्ट जज के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है। कॉलेजियम के सभी 6 सदस्यों में जस्टिस बिंदल के नाम आम सहमति थी। वहीं जस्टिस अरविंद कुमार के नाम पर कॉलेजियम के जस्टिस केएम जोसेफ सहमत नहीं थे। गौरतलब है कि 13 दिसंबर 2022 को कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पंकज मित्तल, पटना हाईकोर्ट के सीजे जस्टिस संजय करोल, मणिपुर हाईकोर्ट के सीजे जस्टिस पीवी संजय कुमार, पटना हाईकोर्ट के जज जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस मनोज मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट जज बनाने की सिफारिश की थी। केंद्र ने अभी तक उनकी नियुक्ति को मंज़ूरी नहीं दी है।

000000

प्रातिक्रिया दे