विमान में बदसलूकी की सूचना देगा सॉफ्टवेयर, एअर इंडिया के विमानों में लगेगा ‘कोरुसन’

  • सुरक्षा के मद्देनजर विमान कंपनी क्लाउड सॉफ्टवेयर का करने जा रही इस्तेमाल

-‘कोरुसन’एक सुरक्षा डाटा सॉफ्टवेयर है, जो 1 मई से होगा प्रभावी

नई दिल्ली। विमान में बदसलूकी की घटनाओं की तत्काल सूचना के लिए एअर इंडिया क्लाउड सॉफ्टवेयर ‘कोरुसन’ का इस्तेमाल करेगी। टाटा समूह की एयरलाइन ने कहा कि सुरक्षा प्रबंधन को बढ़ाने और उड़ान के दौरान होने वाली घटनाओं की तत्काल समय में जानकारी प्राप्त करने के लिए उसने ब्रिटेन की कंपनी आइडियाजेन के सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन के इस्तेमाल का निर्णय लिया है। कोरुसन’ एक सुरक्षा डाटा सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन है और यह एक मई, 2023 से प्रभावी होगा। इससे उड़ान के दौरान विमान में होने वाली घटनाओं का पता तत्काल या तुरंत चल सकेगा। पिछले वर्ष एअर इंडिया की दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में दो यात्रियों के खराब व्यवहार की घटनाओं समेत इस प्रकार की कम से कम तीन घटनाएं हुई थीं।

साफ्टवेयर की विशेषता

एअर इंडिया ने कहा कि यह सॉफ्टवेयर कागजी कार्रवाई की आवश्यकता को काफी हद तक कम कर देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि स्वचालित प्रक्रियाओं के माध्यम से महत्वपूर्ण कर्मियों और अधिकारियों तक जानकारी तत्काल पहुंच जाए।

समय पर होगी कार्रवाई

एयरलाइन ने कहा, इससे कार्रवाई समय पर होगी। एयरलाइन पायलट और परिचालक दल के सदस्यों के लिए आईपैड खरीदने की भी तैयारी कर रही है, जिन पर ‘कोरुसन’ उपलब्ध होगा।

पायलट और क्रू के लिए खरीदे जा रहे आईपैड

पायलट और चालक दल के सदस्यों के लिए एयरलाइन आईपैड खरीदने में भी लगी हुई है। जब इस सॉफ्टवेयर को पेश किया जाएगा, तो इन उपकरणों पर भी कोरुसन उपलब्ध होगा। कोरुसन एंड-टू-एंड सुरक्षा प्रबंधन को और बढ़ाएगा। इसमें रीयल-टाइम इंटेलिजेंस, रिपोर्टिंग और फ्लाइट के अंदर उड़ान के दौरान होने वाली घटनाओं की स्थिति शामिल है। आइडियाजेन सॉफ्टवेयर जोखिम के सभी पहलुओं को कवर करता है। इससे एयरलाइन को विमान के रखरखाव से लेकर बोर्ड पर केबिन क्रू चेक तक सुरक्षा डाटा की पूरी जानकारी मिलती है।


999

इटली की महिला ने की फ्लाइट में बदसलूकी

नई दिल्ली। फ्लाइट्स में हंगामे का क्रम थमता नहीं दिख रहा है। अब विस्तारा की फ्लाइट में बवाल का मामला सामने आया है। अबू धाबी से मुंबई आने वाली फ्लाइट में इटली की एक महिला ने केबिन क्रू से मारपीट की। इतना ही नहीं उसने फ्लाइट में कपड़े भी उतार दिए। क्रेबिन क्रू पर थूंका और एक कर्मचारी को घूंसा भी मार दिया। मुंबई पुलिस ने महिला के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसे नोटिस जारी किया है। पुलिस ने बताया कि इटली मूल की महिला का नाम पाओला पेरुशियो है। वह केबिन क्रू से इकोनॉमी का टिकट होने के बावजूद बिजनेस क्लास में बैठने की जिद कर रही थी। क्रू के मना करने पर वह हिंसक हो गई। कंपनी ने कहा कि घटना 30 जनवरी को फ्लाइट संख्या यूके 256 में हुई। यह फ्लाइट ने अबू धाबी से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। मुंबई पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया, बाद में वह जमानत पर रिहा हुई।

000

प्रातिक्रिया दे