नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान : मर जाऊंगा, लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा’

-बिहार में चल रहा है सियासी घमासान

पटना। बिहार में चल रहे सियासी घमासान के बीच सीए नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान कर दिया है। नीतीश कुमार ने साफ -साफ कह दिया की वह अब कभी बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। नीतीश कुमार ने कहा, मुझे मर जाना कबूल है, लेकिन बीजेपी के साथ जाना नहीं। सीएम नीतीश कुमार महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पटना के गांधी घाट पर पहुंचे थे, यहां पर उन्होंने बीजेपी पर जुबानी हमला किया। सीएम ने कहा, हमें तो मर जाना कबूल है, लेकिन उनके साथ जाना नहीं। ये सब बोगस बातें हैं। वो किस लिए ऐसा बोलते हैं मुझे तो समझ में ही नहीं आता है। उन्होंने कहा कि मैं फिर से लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के साथ आ गया हूं। इसलिए उनको भी फंसाया जा रहा है। नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग अटलजी को मानने वाले लोग हैं। उन्होंने दावा किया कि हमने बीजेपी को छोड़ दिया था। लेकिन वे जबरदस्ती पीछे पड़ कर साथ आए। बात दें कि जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा लगातार नीतीश पर हमलावर हैं। कहा जा रहा है कि वह बीजेपी के संपर्क में हैं।

मोदी ने साधा था निशाना

बता दें कि रविवार को सुशील कुमार मोदी ने भी जेडीयू के साथ फिर से आने वाली बात पर प्रतिक्रिया दी थी। सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि अब बीजेपी किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार के साथ समझौता नहीं करेगी। नीतीश कुमार ने सुशील मोदी को लेकर कहा कि जिसको कुछ नहीं बनाया गया है वो ही आज पर ज्यादा बोल रहे हैं। ये सब फालतू की बातें हैं। कोई कुछ भी बोलता रहता है।

000000

प्रातिक्रिया दे