नई दिल्ली। अडाणी समूह के संबंध में अमेरिकी रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग की हालिया रिपोर्ट के बाद भूचाल मचा हुआ है। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अडाणी समूह के शेयरों में तेजी से गिरावट दर्ज की गई। तीन दिनों में निवेशकों के लगभग 11.8 लाख करोड़ रुपए डूब गए। अकेले अडानी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपए कम हो गया है। इस बीच, अडाणी को यूएई का साथ मिला है। शेयरों की भारी बिकवाली और मार्केट कैप में गिरावट के बीच अडानी समूह के लिए राहत की खबर आई है। यूएई की लिस्टेड कंपनी इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी, अडानी इंटरप्राइजेज के फॉलोऑन ऑफर में 400 मिलियन डॉलर का निवेश करने जा रही है। आईएचसी ने ऐलान किया है कि उसने अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ में अपनी सब्सिडियरी के जरिए 40 करोड़ डॉलर (3261.29 करोड़ रुपए) का निवेश किया है। अडानी इंटरप्राइजेज के एफपीओ के कुल साइज में 16 फीसदी अबु धाबी इंटरनेशनल होल्डिंग ने ही सब्सक्राइब किया है। 2023 में किसी भी कंपनी में उसका सबसे बड़ा निवेश है। हालांकि इस सौदे को अभी नियामकीय मंजूरी लेनी बाकी है।
—
बाजार में जबरदस्त बिकवाली
हिंडनबर्ग रिपोर्ट से पिछले तीन दिनों से बाजार में जबरदस्त बिकवाली रही। इस दौरान अडानी ग्रुप के शेयरों से लेकर बैंकिंग स्टॉक्स तक में तगड़ी गिरावट देखी गई। हालांकि, आज सोमवार को बाजार हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहा। बावजूद, अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट जारी होने के बाद से निफ्टी बैंक 2,400 अंक से अधिक नीचे है। वहीं, इस दौरान सेंसेक्स पिछले दिन कारोबारी दिनों में लगभग 1,400 अंक टूट गया है। बीएसई पर सभी लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैप तीन सेशंस में घटकर 268.6 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
–
हिंडनबर्ग ने कहा- धोखा तो धोखा होता है
अडाणी ग्रुप के 413 पन्नों के जवाब पर हिंडनबर्ग ने कहा, धोखाधड़ी पर इस तरह के जवाब या राष्ट्रवाद का पर्दा नहीं डाला जा सकता है। अडाणी ग्रुप हमारी रिपोर्ट को भारत पर सोचा-समझा हमला बता रहा है। अडाणी ग्रुप अपने और अपने चेयरमैन की बढ़ती हुई आय को भारत के विकास के साथ जोड़ने की कोशिश कर रहा है। हम इससे सहमत नहीं हैं। अडाणी समूह की कानूनी चेतावनी के बाद हिंडनबर्ग ने कहा कि वह कानूनी कार्रवाई की कंपनी की धमकियों का स्वागत करेगा। हिंडनबर्ग ने कहा कि वह अपनी रिपोर्ट पर पूरी तरह से कायम है।
—
अडाणी की कंपनी पर जताया भरोसा
यूएई की आईएचसी के सीईओ सैय्यद बसर शुएब ने कहा कि अडाणी एंटरप्राइजेज के फंडामेंटल्स में उन्हें भरोसा है। अडाणी एंटरप्राइजेज में लॉन्ग टर्म में ग्रोथ की मजबूत संभावनाएं दिख रही हैं, जिसके चलते इसमें निवेश का फैसला किया गया, ताकि शेयरहोल्डर्स की वैल्यू बढ़ाई जा सके।
–
31 जनवरी तक खुला ऑफर
अडाणी एंटरप्राइजेज का 20 हजार करोड़ रुपए का एफपीओ 31 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 3112-3276 रुपए है। हालांकि खुदरा निवेशकों को 64 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। बहरहाल अडाणी इंटरप्राइजेज का शेयर 4.76 फीसदी की तेजी के साथ 2892 रुपए पर सोमवार को बंद हुआ है।
00000

