— कांग्रेस नेता बोले- सर्जिकल स्ट्राइक में कितनों को मारा इसका कोई प्रमाण नहीं
— भाजपा ने कहा- गैरजिम्मेदाराना बयान देना कांग्रेस का चरित्र
— कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला, जयराम बोले- यह उनके निजी विचार
—
इंट्रो
भाजपा जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता और मप्र के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया। उन्होंने जम्मू में कहा कि केंद्र सरकार सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बात करती है कि हमने इतने लोग मार गिराए हैं, लेकिन सबूत कुछ नहीं है। दिग्गी के बयान पर भाजपा भड़क गई, वहीं कांग्रेस ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि ये दिग्गी के निजी विचार हैं।
—
जम्मू/नई दिल्ली। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू पहुंच गई है। सतवारी में हुई जनसभा के दौरान मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार की अनेक नीतियों को गलत बताया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार सर्जिकल स्ट्राइक करने की बात करती है लेकिन उनमें कितने लोगों को मार गिराया इसका कोई सबूत नहीं है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बयान राहुल नफरत की बात कर देश को बदनाम कर रहे हैं पर कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषणों को सुनना चाहिए। वह खुलेआम लोगों को मारने की बात करके नफरत फैला रहे हैं। कांग्रेस नेता ने सवाल उठाते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 हटने से किसका फायदा हुआ। केंद्र की तरफ से कहा गया कि आतंकवाद खत्म हो जाएगा और हिंदुओं का बोलबाला होगा। मगर हालात अलग हैं। जब से अनुच्छेद 370 हटी है तक से आतंकवाद बढ़ा है। जम्मू कश्मीर में रोज कुछ ना कुछ हो रहा है। पहले आतंकी घटनाएं घाटी तक सीमित थी लेकिन अब राजोरी, डोडा तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश की समस्या का निदान नहीं करना चाहती है। यहां की समस्या कायम रखना चाहती है जिससे कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में बनती रहें और नफरत फैलती रहे। आज तक कोई भी प्रधानमंत्री किसी फिल्म का प्रचार करने नहीं गया लेकिन अब उलटा हो गया है।
अनुच्छेद 370 हटाने के बाद भी आतंकवाद जारी
दिग्विजय सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद भी जम्मू कश्मीर में आतंकवाद जारी है। राजोरी जिले के ढांगरी में हाल ही में हुआ आतंकवादी हमला और जम्मू के नरवाल में हुए दो विस्फोट चिंताजनक है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह ढांगरी और नरवाल में आतंकी हमलों की कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा मोदी सरकार अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद जम्मू कश्मीर में हालात में सुधार के जो दावे कर रही है। वह वास्तविक नहीं है। आए दिन प्रदेश में लक्षित हत्याएं, बम विस्फोट हो रहे हैं।
—
भाजपा प्रवक्ता ने कहा- नहीं बची देशभक्ति
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा गैरजिम्मेदाराना बयान देना कांग्रेस पार्टी का चरित्र है। हमारे सुरक्षा बलों के खिलाफ बोलने वाले किसी को भी देश बर्दाश्त नहीं करेगा। पीएम मोदी से नफरत के कारण राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह में अब देशभक्ति नहीं बची है। जब भी हमारी वीर सेना अपना पराक्रम दिखाती है तो सबसे अधिक दर्द उस देश को होता है जिसको सबक सिखाया जाता है, जो विश्व में अपनी आतंकी गतिविधियों को लेकर जाना जाता है। लेकिन यह दुखद है कि दर्द भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को होता है।
–
जयराम बोले- बयान से कांग्रेस का कोई संबंध नहीं
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा व्यक्त किए गए विचार उनके अपने हैं। इससे कांग्रेस का कोई संबंध नहीं है और न ही हम ऐसा सोचते हैं। 2014 से पहले यूपीए सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी। कांग्रेस ने राष्ट्रीय हित में सभी सैन्य कार्रवाइयों का समर्थन किया है और समर्थन करना जारी रखेगी।
—
राहुल बोले-जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल लगाएंगे पूरी ताकत
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के यहां भव्य स्वागत के बीच पार्टी नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग जम्मू-कश्मीर का सबसे बड़ा मुद्दा है और कांग्रेस इसे बहाल कराने के लिए ‘अपनी पूरी ताकत’ लगा देगी। गांधी ने यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर के विभिन्न समुदायों के लोगों से मुलाकात की। उन्होंने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी का स्तर देश में सबसे अधिक है। गांधी ने यहां सतवारी चौक पर एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी आपका और आपकी राज्य (की मांग) का पूरा समर्थन करेगी। राज्य का दर्जा बहाल कराने के लिए कांग्रेस अपनी पूरी ताकत लगा देगी।” उन्होंने कहा, राज्य का दर्जा आपका सबसे बड़ा मुद्दा है। राज्य से बड़ा कोई मुद्दा नहीं है। आपका अधिकार छीन लिया गया है।” गांधी ने कहा कि उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर के विभिन्न समुदायों के लोगों से बात की।
00000

