कुश्ती महासंघ पर आरोपों की होगी जांच… मेरीकॉम की अध्यक्षता में 5 सदस्यों की समिति

नई दिल्ली। दिग्गज मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए गठित पांच सदस्य निगरानी समिति की अध्यक्षता करेंगी। सरकार ने इस समिति की नियुक्त की है, जो अगले एक महीने तक डब्लूएफआई के रोजमर्रा के काम को भी देखेगी। पैनल के अन्य सदस्यों में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और मिशन ओलंपिक सेल की सदस्य तृप्ति मुरगुंडे, टॉप्स के पूर्व सीईओ राजगोपालन और भारतीय खेल प्राधिकरण के पूर्व कार्यकारी निदेशक (टीम) राधिका श्रीमन शामिल हैं। इस पैनल के गठन की घोषणा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को की। विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और रवि दहिया सहित देश के चोटी के पहलवानों के डब्ल्यूएफआई और शरण के खिलाफ तीन दिन तक चले धरने के बाद ठाकुर ने शनिवार को समिति गठित करने का फैसला किया था।

आईओए जांच समिति में भी मेरीकॉम

इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने भी पहलवानों के आरोपों की जांच के लिए 7 सदस्यीय कमेटी बनाई है। इस कमेटी में बॉक्सर मेरीकॉम, तीरंदाज डोला बनर्जी, बैडमिंटन प्लेयर अलकनंदा अशोक, फ्रीस्टाइल कुश्तीबाज योगेश्वर दत्त, भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष सहदेव यादव और दो वकील शामिल हैं।

बृजभूषण बोले- नहीं लगाई कोई याचिका

बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को यह साफ किया है कि उन्होंने या उनके द्वारा अधिकृत किए गए किसी भी शख्स ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर नहीं की है। अपने बयान में बृज भूषण ने साफ किया है कि मैंने किसी विक्की नाम के शख्स के द्वारा कोई याचिका दायर नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट में विक्की के नाम के इस शख्स का पता मेरे दिल्ली के आवास का बताया जा रहा है। मैंने किसी वकील, लॉ एजेंसी या किसी भी प्रतिनिधि को अदालत में याचिका दायर करने के लिए अधिकृत नहीं किया है।

000

प्रातिक्रिया दे