पश्चिम बंगाल को जंगलराज में तब्दील कर दिया दीदी ने

-बंगाल में गरजे भाजपा अध्यक्ष नड्डा

(फोटो )

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को नदिया जिले के बेथुआडहरी में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि दीदी ने पश्चिम बंगाल को जंगलराज में तब्दील कर दिया है और भारतीय जनता पार्टी यहां सरकार बनाकर जंगलराज को जरूर खत्म करेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के लाल किला से संबोधन का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कहा है कि हम भ्रष्टाचारियों को छोड़ेंगे नहीं, जेल में डालेंगे। वही बंगाल में होगा। यहां जंगलराज खत्म होगा और कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल रही है। पहले भारत दुनिया में मांगने वाले देशों की सूची में था और आज देने वाले देशों की सूची में अग्रणी है। यह काम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नीतियों के बदलाव की वजह से संभव हुआ है। सभा में आए लोगों के मुंह पर मास्क नहीं होने का जिक्र करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि अमेरिका और चीन कोरोना से लड़ रहे हैं, लेकिन यह बदलता भारत है जहां इतनी बड़ी महामारी को इतनी बड़ी आबादी के बावजूद हमने न केवल मात दी, बल्कि दुनिया को वैक्सीन उपलब्ध करवाई। उन्होंने कहा कि प्लस पोलियो के इलाज में भारत को 30 साल लग गए, लेकिन कोरोना संकट के समय नौ महीने के भीतर भारत ने 200 करोड़ लोगों के लिए वैक्सीन बनाई और आज हम दुनिया भर के 100 देशों को वैक्सीन उपलब्ध करा रहे हैं। इनमें से 50 देशों को मुफ्त में वैक्सीन दिया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस नित यूपीए शासन का जिक्र करते हुए कहा कि उनके शासन में देशभर में भ्रष्टाचार था। हम दुनिया भर में दसवें नंबर की अर्थव्यवस्था थे। लेकिन आज भारत तमाम प्रतिकूलताओं के बावजूद दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन कर उभरा है। पहले गाड़ियों के निर्माण में जापान का डंका बजता था, आज भारत गाड़ी बनाने के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है।

बंगाल से भेदभाव करता है केंद्र, डराने की हो रही कोशिश

(फोटो- ममता)

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को जहां नदिया से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला, वहीं ममता बनर्जी ने भी अलीपुरद्वार से पलटवार किया। ममता ने अलीपुरद्वार में प्रशासनिक बैठक केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल की विभिन्न योजनाओं का पैसा रोक कर परेशान करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना, आवास योजना आदि का जिक्र करते हुए कहा, उन्हें लगता है कि वे हमें डरा देंगे लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है। ममता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अगर किसी के घर में चॉकलेट बम फूटता है, दो केंद्रीय टीम जांच करने चली जाती हैं, जबकि उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में जब महिलाओं से बर्बर अत्याचार होते हैं तो कोई देखने नहीं जाता। बंगाल में केवल नफरत और भेदभाव की राजनीति हो रही है।

प्रातिक्रिया दे