दुनिया के सबसे बड़े विमान ने भरी 6 घंटे की रिकॉर्ड उड़ान

  • विमान का आकार 383 फुट का है जो फुटबॉल मैदान से बड़ा है

-कैलिफोर्निया के मोजावे रेगिस्तान में उड़ान भरी प्लेन ने

(फोटो : विमान)

कैलिफोर्निया। दुनिया के सबसे बड़े विमान ने 6 घंटे की रिकॉर्ड उड़ान भरी है। इस विमान का आकार 383 फुट का है जो एक फुटबॉल के मैदान से भी बड़ा है। इस विमान ने कैलिफोर्निया के मोजावे रेगिस्तान में उड़ान भरी है। इस विमान को स्ट्रोटोलॉन्च आरओसी कैरियर प्लेन नाम से जाना जाता है और शुक्रवार को उसने दूसरी परीक्षण उड़ान भरी है। इस दौरान टालोन-ए टेस्ट वीइकल भी उसके साथ गया था। टालोन ए एक 28 फुट लंबा फिर से इस्तेमाल किया जाने वाला टेस्ट एयरक्राफ्ट है जो पेलोड को हाइपरसोनिक स्पीड से ले जा सकता है।

यह उड़ान कंपनी की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है ताकि टालोन-ए के इस साल के पहले छह महीने में सेपरेशन टेस्ट और पहली हाइपरसोनिक फ्लाइट को पूरा किया जा सके। शुक्रवार को हुई उड़ान का मकसद टेस्ट वीइकल के अलग होने के माहौल का परीक्षण करना था। मोलावे इलाके में इस विमान की उड़ान को पहली बार आयोजित किया गया है। कंपनी के सीईओ और अध्यक्ष जाचरी क्रेवोर ने एक बयान जारी करके कहा, ‘हमारी शानदार टीम हमारे परीक्षण की समय सीमा की दिशा में लगातार प्रगति कर रही है।’

विमान का वजन बिना किसी कार्गो के 5 लाख पाउंड

जाचरी ने कहा कि हमारी कड़ी मेहनत का परिणाम है कि हम सुरक्षित तरीके से वीइकल को अलग करने और पहली हाइपरसोनिक फ्लाइट टेस्ट की दिशा में बहुत करीब पहुंच गए हैं। टालोन-ए रॉकेट से संचालित टालोन वीइकल है जिसे स्ट्रेटोलांच की ओर से विकसित किया गया है। यह मैक 6 या ध्वनि की 6 गुना रफ्तार से उड़ान भर सकता है। अब यह कंपनी टालोन-ए प्रोटोटाइप को प्रशांत महासागर में दिसंबर में टेस्ट करने जा रही है। अगर यह सफल रहता है तो वह अपना पहला हाइपरसोनिक टेस्ट वीइकल टालोन-ए टीए-1 को ले आएगी।

28 पहिये हैं विमान में

स्ट्रेटोलॉन्च फुटबॉल के मैदान से ज्यादा लंबा है। इसका वजन बिना किसी कार्गो के 5 लाख पाउंड है लेकिन यह अधिकतम 13 लाख पाउंड के साथ उड़ान भर सकता है। यह विमान 28 पहियों की मदद से उड़ान भरता है। जब यह हवा में होता है तो इसे 6 बोइंग 747 इंजन से ताकत मिलती है। इसकी स्थापना साल 2011 में माइक्रोसाफ्ट के सह संस्थापक पॉल एलन ने की थी। पॉल एलन ने ही इस विमान को दुनिया के सामने पेश किया था।

0000

प्रातिक्रिया दे