जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी डी कंपनी के संपर्क में
टेलिजेंस एजेंसियों को मिला इनपुट
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली समेत कई बड़े शहरों पर आतंकियों की नजर बनी हुई है। इंटेलिजेंस एजेंसियों को खुफिया जानकारी मिली है कि आतंकी अयोध्या में राम मंदिर को अपना निशाना बना सकते हैं। एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, राम मंदिर में सुसाइड बॉम्बर के जरिए हमला करने की साजिश रची जा रही है। एजंसियों को इनपुट मिला है कि अगले कुछ दिनों में पाकिस्तान का आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद राम मंदिर पर हमले करने का प्लान कर रहे हैं। दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां चल रही हैं। इसी बीच ताजा इनपुट के बाद एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। संवेदनशील जगहों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।
नेपाल के रास्ते आएगा सुसाइड स्क्वॉयड
एजेंसियों की मिली खबर के अनुसार नेपाल के रास्ते से भारत में सुसाइड स्क्वॉयड यानी आत्मघाती हमलावर का दस्ता भेजकर हमले का प्लान बनाया गया है। बता दें, राम मंदिर निर्माण का 50 प्रतिशत से ज्यादा काम हो चुका है। यहां सुरक्षा पहले से ही चाक-चौबंद है, वहीं अब इस अलर्ट के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस पहले से ज्यादा अलर्ट हो गई है।
प्लेन फेल हुआ तो, जी-20 पर हमला
इंटेलिजेंस एजंसियों को पता चला है कि अगर 26 जनवरी पर आतंकी प्लान फेल हुआ तो जी20 समिट को निशाना बनाया जाएगा। पाकिस्तान के आईएसआई इस्लामिक स्टेट अल कायदा ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गों की भी मदद ली है। बताया गया, आईएसआई अपने स्लीपर सेल और अवैध रोहिंग्या का इस्तेमाल कर 26 जनवरी के मौके पर दिल्ली और पंजाब में आईईडी ब्लास्ट करवा सकता है।
000

