रनवे के आसपास 600 मीटर गहरी खाई, लैंडिंग के वक्त थम जाती हैं सांसें

आइए जानते हैं नेपाल के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स

-कई एयरपोर्ट में काफी कम सुविधाएं, कभी भी करना पड़ता है बंद

इंट्रो

पड़ोसी देश नेपाल में रविवार को दर्दनाक हवाई हादसा हुआ है। नेपाल में कई एयरपोर्ट्स ऐसी- ऐसी जगहों पर हैं जहां पर लैंडिंग के दौरान लोगों की सांसे थम जाती हैं। ये सभी एयरपोर्ट्स इतनी ऊंचाई पर स्थित हैं जिनके बारे में सोचने से ही लोगों को खौफ आता है। आइए जानते हैं यहां के ऐसे ही कुछ खतरनाक एयरपोर्ट के बारे में…

लुकला एयरपोर्ट – लुकला को सिर्फ नेपाल ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट माना जाता है। लुकला एयरपोर्ट को तेंजिंग हिलेरी एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। यह एयरपोर्ट माउंट एवरेस्ट के सबसे ज्यादा पास स्थित हैं। इस एयरपोर्ट से काठमांडू के लिए रोजाना फ्लाइट्स चलती हैं। लेकिन मौसम खराब होने, बादल लगने या बहुत ज्यादा हवा चलने पर सुरक्षा के मद्देनजर इस एयरपोर्ट को बंद कर दिया जाता है इस रनवे के आसपास 600 मीटर गहरी खाई है।

सिमीकोट एयरपोर्ट (हुमला एयरपोर्ट)- सिमिकोट हवाई अड्डा नेपाल का एकमात्र हवाई अड्डा है जो नेशनल रोड नेटवर्क से जुड़ा नहीं है। यह एयरपोर्ट 4,300 मीटर (14,100 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है और पश्चिमी नेपाल में डोल्पा जिले की यात्रा करने वाले लोगों के लिए एंट्री प्वॉइंट के रूप में काम करता है। इस एयरपोर्ट को हुमला हवाई अड्डे के नाम से भी जाना जाता है। इस एयरपोर्ट पर काफी कम सुविधाएं उपलब्ध हैं।

पोखरा एयरपोर्ट- पोखरा हवाई अड्डे को भी नेपाल का सबसे खतरनाक हवाईअड्डा माना जाता है। इस एयरपोर्ट को इसी साल 1 जनवरी 2023 को खोला गया है। पोखरा एयरपोर्ट के पास रविवार 15 जनवरी 2023 को एक बड़ा विमान हुआ है। यहीं पर रविवार को हादसा हुआ है।

ताल्चा एयरपोर्ट (मुगु हवाई अड्डा)- ताल्चा हवाई अड्डा नेपाल में मुगु जिले के रारा राष्ट्रीय उद्यान में स्थित नेपाल के सबसे खतरनाक हवाई अड्डों में से एक है। यह एयरपोर्ट 2,735 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यहां ज्यादातर समय बर्फ पड़ी रहती है जिस कारण विमान के फिसलने, ठंड में इंजन बंद होने के साथ ही उड़ान के दौरान और भी कई तरह के हादसे होने का खतरा बना रहता है।

मुस्तांग एयरपोर्ट- मुस्तांग एयरपोर्ट को भी नेपाल के खतरनाक एयरपोर्ट में से एक माना जाता है। इस एयरपोर्ट को जोमजोम हवाई अड्डे के नाम से भी जाना जाता है। यह समुद्र तल से 2,736 मीटर (8.976 फिट) ऊंचाई पर स्थित है। मौसम में बदलाव और तेज हवाएं चलने पर इस एयरपोर्ट को बंद और फ्लाइट्स को डिले कर दिया जाता है।

डोल्पा एयरपोर्ट- डोल्पा हवाई अड्डा, जिसे जुफाल हवाई अड्डे के रूप में भी जाना जाता है, नेपाल का एक बेहद खतरनाक हवाई अड्डा है। यह एयरपोर्ट 2,499 मीटर (8,200 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है। यह एयरपोर्ट नेपाल के डोल्पा जिले में है।

0000

प्रातिक्रिया दे