जेल से गैंगस्टर ने दी थी गडकरी को धमकी

नागपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के ऑफिस में कर्नाटक के जेल से धमकी भरे कॉल किए जा रहे थे। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री के नागपुर ऑफिस में शनिवार को तीन बार कॉल करके जान से मारने की धमकी देने वाला कुख्यात गैंगस्टर जयेश कंटांक उर्फ जयेश पुजारी है। यह गैंगस्टर इन दिनों कर्नाटक के बेलगाम (बेलगावी) जेल में कैद है। पुलिस ने कॉल डिटेल्स रिपोर्ट और मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर यह खुलासा किया है। नागपुर सिटी के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के ऑफिस में जान से मारने की धमकी भरे कॉल की जांच के हवाले से बताया कि गैंगस्टर जयेश ने बेलगावी जेल में गैर कानूनी तरीके से फोन का जुगाड़ करके धमकी भरे कॉल किए थे। पुलिस अधिकारी अमितेश कुमार ने कहा कि नागपुर पुलिस की एक टीम बेलगावी जेल जाकर जयेश से पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम ने उसके पास कुछ डायरी जब्त किए हैं। नागपुर पुलिस जयेश से आगे की पूछताछ के लिए रिमांड की मांग करेगी।

Nitin Gadkari को धमकी के पीछे और कौन?

पुलिस अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के ऑफिस (Office of Nitin Gadkari) में धमकी भरे कॉल किए जाने की पुलिस जांच फिलहाल शुरुआती चरण में है। जल्द ही हम और ज्यादा जानकारी हासिल कर लेंगे। पुलिस सभी एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस टीम बेलगावी में जयेश से पूछताछ में यह पता करने की कोशिश कर रही है कि क्या इस मामले के पीछे उसके अकेले का दिमाग है या वह अंडरवर्ल्ड (Underworld) के किसी और गैंगस्टर के इशारे पर ऐसा कर रहा था।

कौन है कुख्यात गैंगस्टर जयेश कंटांक उर्फ जयेश पुजारी

जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर जयेश कंटांक (Jayesh Kantank) उर्फ जयेश पुजारी एक मर्डर केस में मौत की सजा सुनाए जाने के बाद कर्नाटक के बेलगावी जेल में कैद है। इससे पहले साल 2016 में वह एक बार जेल तोड़कर भी भाग चुका है। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे दोबारा गिरफ्तार किया था। जयेश पुजारी पहले भी जेल के अंदर से ही कई बड़े अधिकारी और दूसरे लोगों को जान से मारने की धमकी दे चुका है। इस बार उसने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर ऑफिस में फोन करके धमकी दे दी। खुद को कुख्यात दाऊद इब्राहिम गैंग (Dawood Ibrahim Gang) का मेंबर बताते हुए उसने 100 करोड़ की मांग की थी।

000

प्रातिक्रिया दे