—71वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता
— 86 सुंदरियों ने हिस्सा लिया
—16वें स्थान पर रही भारत की दिविता राय
–भारत की हरनाज संधू ने पहनाया ताज
–फर्स्ट रनर अप वेनेजुएला की अमेंडा दूदामेल
–सेकंड रनर अप डोमिनिकन की एंड्रिना मार्टिनेज
लुइसियाना। अमेरिका के टेक्सास प्रांत की फैशन डिजाइनर, मॉडल और सिलाई प्रशिक्षक आर बोनी गेब्रियल को शनिवार रात ‘मिस यूनिवर्स’ का ताज पहनाया गया। प्रतियोगिता के अधिकारियों ने बताया कि गेब्रियल ‘मिस यूएसए’ का खिताब जीतने वाली फिलीपीन मूल की पहली अमेरिकी हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम की घोषणा के समय गेब्रियल ने अपनी आंखें बंद कर ली थीं और ‘मिस वेनेजुएला’ अमांडा डुडामेल का हाथ पकड़ लिया था। डुडामेल इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहीं। तीसरे स्थान पर ‘मिस डोमिनिक रिपब्लिक’ आंद्रीना मार्टिनेज रहीं। 71वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन न्यू ऑरलियन्स में किया गया। पिछले साल इस प्रतियोगिता की विजेता भारत की हरनाज संधू रही थीं।
000

