वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत : भारत ने श्रीलंका को 317 रन से रौंदा

96वीं जीत भारत की श्रीलंका के खिलाफ, किसी एक टीम के खिलाफ जीत का बना विश्व रिकॉर्ड

390 रन भारत का स्कोर

73 रन पर श्रीलंकाई टीम ढेर

विराट कोहली

166* रन : प्लेयर ऑफ द मैच

283 रन : लेयर ऑफ द सीरीज

तिरुवनंतपुरम। भारत ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 317 रन से रौंदकर वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इसके साथ ही तीन मैच की श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। एकदिवसीय क्रिकेट में इससे पहले रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था जिसने 2008 में आयरलैंड को 290 रन से हराया था। भारत के 391 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 22 ओवर में सिर्फ 73 रन ही बना सकी जो मेहमान टीम के इतिहास का चौथे सबसे कम स्कोर है। भारत की श्रीलंका के खिलाफ यह 96वीं जीत है जो किसी एक टीम के खिलाफ दूसरी टीम की सर्वाधिक जीत का विश्व रिकॉर्ड है।

कोहली का 74वां अंतरराष्ट्रीय शतक

कोहली ने 110 गेंद में आठ छक्कों और 13 चौकों की मदद से नाबाद 166 रन की कॅरियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के अलावा गिल (116) के साथ दूसरे विकेट के लिए 131 और श्रेयस अय्यर (38) के साथ तीसरे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने पांच विकेट पर 390 रन का स्कोर खड़ा किया। कोहली ने यह कुल 74वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा जो श्रीलंका के खिलाफ उनका 10वां शतक है। उन्होंने स्वदेश में 21वें शतक के साथ घरेलू सरजमीं पर सर्वाधिक शतक के सचिन तेंदुलकर (20 शतक) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

000

प्रातिक्रिया दे