पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो के समर्थक संसद भवन में घुसे, मचाया उत्पात

  • ब्राजील में अमेरिका के कैपिटल हिल जैसी हुई घटना

(फोटो : ब्राजील)

ब्रासीलिया। ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के समर्थक राजधानी ब्रासीलिया में एक बार फिर हंगामा करते दिखाई दिए। पिछले हफ्ते लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के विरोध में प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ते हुए कांग्रेस (संसद भवन), राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट में घुस गए। ऐसा ही 2021 में अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने किया था, जिन्होंने यूएस कैपिटल पर छह जनवरी को हमला कर दिया था, जिसमें कई कर्मियों की जान जाते-जाते बची थी। ब्राजीलिया में प्रदर्शनकारियों ने हरे और पीले झंडे के कपड़े पहने थे, उनमें से एक समूह के लोग सदन अध्यक्ष की कुर्सी पर चढ़ गए और वहां उसके आसपास जमा हो गए। बोलसोनारो 30 अक्तूबर को हुए पुन:चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी दा सिल्वा से हार गए थे, जिसके बाद उनके कई समर्थक देशभर में सैन्य बैरक के बाहर एकत्रित हुए और चुनाव नतीजे मानने से इनकार कर दिया।

बोलसोनारो ने किया आरोपों को खारिज

पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो ने इस पूरे उपद्रव से खुद को अलग करते हुए समर्थकों की इस हरकत की निंदा की है। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा के समर्थकों को भड़काने के आरोपों को भी खारिज किया। पूर्व राष्ट्रपति ने ट्वीट में लिखा, ” ब्राजील के मौजूदा प्रमुख ने मेरे ऊपर बिना किसी सबूत के लगा दिए हैं। “कानून के दायरे में शांतिपूर्ण प्रदर्शन लोकतंत्र का हिस्सा हैं। हालांकि, सरकारी इमारतों में घुसपैठ और कब्जे की कोशिश, जैसा की आज, 2013 और 2017 में लेफ्ट सरकार के राज में हुआ, वह कानून का उल्लंघन है।”

000

प्रातिक्रिया दे