पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नया खुलासा, पीड़ित की मां ने लगाया सहेली पर आरोप
नई दिल्ली। दिल्ली में एक कार से टक्कर के बाद 12 किलोमीटर तक घसीटे जाने की वजह से जान गंवाने वाली युवती के पारिवारिक चिकित्सक ने उसकी सहेली के इस दावे को खारिज कर दिया कि उसने घटना वाली रात बहुत शराब पी रखी थी। चिकित्सक ने कहा कि युवती के पोस्टमार्टम में उसके पेट में शराब का अंश नहीं मिला। इधर, अंजलि की मां ने उसकी सहेली निधि पर आरोप लगाया है कि यह एक साजिश है और इसमें निधि भी शामिल है।
गौरतलब है कि पीड़ित युवती की सहेली उसकी स्कूटी पर पीछे बैठी थी। सहेली ने मीडिया को बताया था कि अंजलि शराब के नशे में थी और उसने उस रात दोपहिया वाहन चलाने पर जोर दिया था। अंजलि की स्कूटी को नववर्ष वाली रात को एक कार ने टक्कर मार दी थी और दुर्घटना के बाद वह कार में फंसकर 12 किलोमीटर तक घसटती गई थी। उसका शव बाहरी दिल्ली के कंझावला में मिला था। कथित तौर पर कार में सवार पांच लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पांचों आरोपियों को सोमवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, पेट के अंदर खाना था। यदि उसने शराब पी रखी होती, तो रिपोर्ट में एक रसायन की मौजूदगी का जिक्र होता। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि (पेट के अंदर) केवल भोजन का पता चला है। भूपेश ने कहा कि यह सामान्य हत्या नहीं थी। चिकित्सक ने कहा, किसी हत्या को तब क्रूर माना जाता है जब पीड़ित को मौत से पहले क्रूरता से प्रताड़ित किया जाता है।
—
परिवार बोला- यह सोची-समझी साजिश
अंजलि के परिवार ने इसे सोची-समझी साजिश करार दिया। अंजलि की मां रेखा ने कहा कि निधि पूरी तरह से झूठ बोल रही है। एक स्कूटी में सवार दो लोगों का एक्सीडेंट होता है और एक मर जाती है, लेकिन दूसरी वहां से कुछ मदद किए बिना भाग जाती है। अचानक 75 घंटे बाद आती है और झूठी कहानी बताती है। उन्होंने निधि के आरोपों का खंडन किया है।
–
महिला आयोग ने कहा- पीड़िता को बदनाम न करें
दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने पीड़िता को बदनाम करने के प्रति आगाह किया। उसकी दोस्त के दावों की जांच की मांग की। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मृतका अंजलि की मां से मिलने उनके घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि ये दरिंदगी के सिवा कुछ नहीं है। बेटी अकेली कमाने वाली थी। मां बीमार हैं। सरकार उनका पूरा इलाज करवाएगी। सरकार की ओर से 10 लाख रुपए दिए जाएंगे।

