-माइटोकॉन्ड्रियल डीएनए की रिपोर्ट आई
मुंबई। श्रद्धा मर्डर केस में माइटोकॉन्ड्रियल डीएनए की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंप दी गई है। रिपोर्ट में श्रद्धा वॉकर से जंगल में मिले बाल और हड्डी के सैंपल मैच होने की पुष्टि हुई है। इसकी जानकारी स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने दी है। हुड्डा ने बताया, ”श्रद्धा हत्याकांड में माइटोकॉन्ड्रियल डीएनए रिपोर्ट में श्रद्धा वॉकर के साथ बाल और हड्डी के सैंपल मैच होने की पुष्टि हुई है। दिल्ली पुलिस को सेंटर फॉर डीएनए फिंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स से रिपोर्ट मिल गई है।” अस्थियों को अब एम्स के मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
हैदराबाद लैब में हुई जांच
इस केस में जंगल में जो बाल और हड्डियां मिली थीं उन्हें डीएनए माइटोकॉन्ड्रियल जांच के लिए हैदराबाद लैब में भेजा गया था। जांच में पुष्टि हुई है कि पुलिस को जंगल में जांच-पड़ताल के दौरान जो बाल और हड्डियां मिलीं थी वह श्रद्धा वॉकर के ही हैं। श्रद्धा की हड्डी का एक टुकड़ा और बालों का गुच्छा उसके पिता और भाई के साथ मेल खाता है जो हड्डी और बालों की पहचान को श्रद्धा वालकर के रूप में स्थापित करता है।
18 मई को श्रद्धा की हत्या कर दी गई
पूछताछ के दौरान आफताब पुलिस को बता चुका है कि दोनों के बीच लड़ाई इस हद तक जा पहुंची थी कि उसने श्रद्धा को मारने के लिए प्लान बना लिया था। उसने 11 मई को प्लान बनाया था लेकिन उस दिन का प्लान फेल हो गया लेकिन 18 मई को श्रद्धा की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रख दिया। इसके बाद महरौली के जंगलों में हर रोज फेंका करता था।
000

