उड़ान के दौरान महिला पर किया पेशाब, 30 दिन यात्रा बैन!

एयर इंडिया मामले में डीजीसीए ने मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली। एयर इंडिया ने बुधवार को कहा कि पिछले साल नवंबर में न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही उड़ान के दौरान सहयात्री पर पेशाब करने वाले यात्री पर आगामी 30 दिनों के लिए यात्रा प्रतिबंध लगा दिया गया है। एक आंतरिक समिति बनाकर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि मामले की जानकारी मिलने पर चालक दल के सदस्यों की तरफ से क्या कार्रवाई की गई। इस बीच, आज ही विमानन नियामक डीजीसीए ने कहा कि उसने पिछले साल 26 नवंबर को हुई घटना को लेकर एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है। डीजीसीए ने कहा कि मामले में विमानन कंपनी के जो कर्मी लापरवाही बरतने के दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एयर इंडिया ने कहा कि उसने इस संबंध में पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। विमानन कंपनी ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि यह यात्रा प्रतिबंध कब से प्रभावी होगा। खबरों के अनुसार, 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एक उड़ान में नशे में धुत एक पुरुष यात्री ने एक महिला यात्री के ऊपर पेशाब कर दी थी। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बुधवार को एक बयान में बताया कि एयरलाइन ने मामले को काफी गंभीरता से लिया है। प्रवक्ता के अनुसार, कंपनी ने आरोपी यात्री पर आगामी 30 दिन तक यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उनके अनुसार, कंपनी के पास किसी यात्री पर अधिकतम 30 दिन का यात्रा प्रतिबंध लगाने का अधिकार होता है। आगे बयान में प्रवक्ता न बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए घटना की सूचना डीजीसीए को दे दी गई है। एयर इंडिया ने हालांकि यह बताने से इंकार कर दिया कि आरोपी पर यात्रा प्रतिबंध कब लगाया गया। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हमने एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है। लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

महिला ने लिखी टाटा ग्रुप को चिट्‌ठी

रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना तब सामने आई जब पीड़ित महिला ने टाटा समूह के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन को चिट्‌ठी लिखी। महिला ने चिट्‌ठी में लिखा कि वह गंदी सीट पर नहीं बैठना चाहती थी। इसलिए उसे दूसरी सीट दी गई। एक घंटे के बाद उसे अपनी सीट पर वापस जाने को कहा गया। उसकी सीट चादरों से ढंकी हुई थी, लेकिन वहां पेशाब की बदबू आ रही थी। महिला का आरोप है कि बिजनेस क्लास की कई सीटें खाली होने के बावजूद पहले उसे दूसरी केबिन सीट नहीं दी गई थी।

समिति गठित, होगी जांच

विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच और उचित कार्रवाई के लिए एक आंतरिक समिति गठित कर दी गई है। उन्होंने कहा, हमने घटना के बारे में सुना है, जिसमें एक यात्री ने सहयात्री से दुर्व्यवहार किया, जो अस्वीकार्य है। हम जांच के दौरान पीड़ित यात्री और उनके परिवार के बराबर संपर्क में रहे हैं।

क्या है मामला

खबरों के अनुसार, 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एक उड़ान में नशे में धुत एक पुरुष यात्री ने एक महिला यात्री के ऊपर पेशाब कर दी थी। इतना ही नहीं, इसके बाद भी आदमी तब तक नहीं हिला जब तक कि दूसरे यात्री ने उसे जाने के लिए नहीं कहा। उधर, महिला ने क्रू से बताया कि उसके कपड़े, जूते और बैग पेशाब में भीग गए हैं, तो क्रू मेम्बर ने उन्हें कपड़े और चप्पलें देकर अपनी सीट पर लौटने को कह दिया। वहीं, प्लेन दिल्ली लैंड होने के बाद आरोपी पैसेंजर बिना किसी एक्शन के बाहर निकल गया।

प्रातिक्रिया दे