प्रियंका ने राहुल गांधी को बताया योद्धा, बोलीं- इन्हें कभी अडाणी और अंबानी नहीं खरीद पाएंगे

‘राहुल गांधी योद्धा, इन्हें अडाणी और अंबानी कभी नहीं खरीद पाएंगे’

  • प्रियंका गांधी ने यूपी में भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करते कहा

-लंबे ब्रेक के बाद फिर शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

-अटलजी के सलाहकार व नेकां लीडर फारुख अब्दुल्ला भी यात्रा में शामिल

गाजियाबाद। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ब्रेक के बाद मंगलवार को फिर शुरू हो गई। यात्रा मंगलवार कोदिल्ली बॉर्डर से यूपी के गाजियाबाद के लोनी में दाखिल हुई। इस दौरान प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करते हुए राहुल गांधी को योद्धा बताया। इतना ही नहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि अडाणी और अंबानी ने देश के बड़े बड़े नेता खरीद लिए लेकिन वे कभी मेरे भाई को नहीं खरीद पाए, न ही कभी वे खरीद पाएंगे। प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी की ओर इशारा करके कहा कि मेरे बड़े भाई मुझे तुम पर सबसे ज्यादा गर्व है। वे योद्धा हैं, किसी से डरते नहीं हैं। प्रियंका ने कहा, सरकार ने पूरी सत्ता का जोर लगाया गया। सरकार ने हजार करोड़ रुपए इनकी छवि खराब करने के लिए खर्च किए. लेकिन ये सच्चाई से पीछे नहीं हटे।

राहुल के खिलाफ एजेंसियां लगाई गईं

प्रियंका ने कहा, राहुल के खिलाफ एजेंसियां लगाई गईं, लेकिन ये डरे नहीं। ये योद्धा हैं। अडाणी और अंबानी जी ने देश के बड़े बड़े नेता खरीद लिए। देश के सारे पीएसयू खरीद लिए, देश की मीडिया खरीद ली, लेकिन मेरे भाई को नहीं खरीद पाए, न खरीद पाएंगे। प्रियंका ने कहा कि लोग कहते हैं कि राहुल गांधी को ठंड नहीं लगती। उन्होंने कहा कि राहुल को ठंड इसलिए नहीं लगती, इन्हें जैकेट तो पहना दो। लोग कहते हैं, डर नहीं लगता अपने भाई की सुरक्षा का? प्रियंका ने कहा, मेरे भाई सच का कवच पहन कर चल रहे हैं। भगवान इनका ख्याल रखेंगे। कुछ नहीं होगा।

फारुख भी दिखे यात्रा में

(फोटो : फारुख)

सांसद एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला मंगलवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए हैं। यात्रा के दौरान फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें सांसद अब्दुल्ला राहुल गांधी से गले मिलते और बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।

अटल के सलाहकार पूर्व रॉ चीफ भी शामिल

(फोटो : रॉ चीफ)

भारतीय खुफिया ब्यूरो के पूर्व विशेष निदेशक और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व सचिव ए एस दुलत मंगलवार को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए। दुलत अपनी सेवानिवृत्ति के बाद अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में जम्मू-कश्मीर के सलाहकार भी थे।

भारत जोड़ो यात्रा का आगे का कार्यक्रम

भारत जोड़ो यात्रा अगले तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश में रहेगी। उसके बाद यह पांच जनवरी को यूपी से हरियाणा में प्रवेश कर छठे दिन 10 जनवरी को पंजाब में दस्तक देगी। पदयात्रा के दूसरे चरण में राहुल गांधी पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र और अंबाला में पदयात्रा के साथ साथ रात्रि प्रवास करेंगे।

000

प्रातिक्रिया दे