शीजान की मां ने तुनिषा की फैमिली पर लगाएं गंभीर आरोप-
(फोटो : तुनिषा केस)
मुंबई। एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में उनके को-स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को पुलिस कस्टडी में रखकर उनसे पूछताछ हो रही है। इस मामले में तुनिषा की मां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके शीजान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे अब शीजान खान की फैमिली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपना पक्ष सामने रखा है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीजान की मां, उनकी बहनें और वकील शामिल थे। शीजान की फैमिली ने तुनिषा की मां पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो जबरन अपनी बेटी से काम कराती थीं जबकि वो बच्ची घूमना चाहती थी। शीजान की मां ने यह भी कहा कि आपकी बच्ची तो चली गई अब क्या चाहते हो हमारा बच्चा भी सुसाइड कर ले।
पवन शर्मा तुनिषा का अंकल नहीं मैनेजर
सीरियल ‘अली बाबा: दास्ताने काबुल’ की एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को सेट पर ही फांसी लगा ली थी। शीजान की फैमिली ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि मीडिया में पवन शर्मा को तुनिषा का अंकल बताया जा रहा है, लेकिन वो उसका अंकल नहीं बल्कि मैनेजर है। शीजान की फैमिली ने बताया कि तुनिषा ने पवन शर्मा को फायर कर दिया था क्योंकि वो जरूरत से ज्यादा इंटरफेयर करता था।
तुनिषा से जबरन काम कराती थी उसकी मां
शीजान की फैमिली ने आरोप लगाया है कि तुनिषा काम नहीं करना चाहती थी उसकी मां उसे काम करने के लिए फोर्स करती थी। शीजान की बहन फलक नाज़ ने कहा कि वो बच्ची काम नहीं करना चाहती थी, घूमना चाहती थी उससे जबरदस्ती काम कराया जाता था। वहीं शीजान की मां ने कहा कि वो पहली बार हमारे साथ बीच पर घूमने गई और वो बहुत खुश थी। शीजान खान की बहन फलक नाज़ ने कहा कि इन 5 महीनों में हमने उस बच्ची को बहुत खुशियां दी हैं।
000

