- नया सीसीटीवी फुटेज आया सामने, गवाह के दावे की पुष्टि
-रविवार को राजधानी दिल्ली में हुई हृदय विदारक घटना
-रिमांड पर भेजे गए आरोपी
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना में 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और उसके शव को करीब चार किलोमीटर तक घसीटते ले गई। इस घटना से जुड़ी कई सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। अब गाड़ी का एक नया सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो कि चश्मदीद के दावे की पुष्टि करता है। सीसीटीवी 3 बजकर 34 मिनट का है। नए सीसीटीवी फुटेज में मारुति बलेनो कार दिल्ली के कंझावला रोड के लाडपुर गांव में एक सड़क पर यू-टर्न लेते हुए दिख रही है। जहां प्रत्यक्षदर्शी दीपक दहिया हलवाई की दुकान चलाते हैं। चश्मदीद दीपक ने बताया था कि गाड़ी आगे जाकर यूटर्न लेकर आई थी। दहिया ने अनुसार स्कूटी को टक्कर मारने के बाद वाहन ने यू-टर्न ले लिया था। सुबह 3.34 बजे रिकॉर्ड किए गए फुटेज में वाहन को वापस टोसी गांव की ओर आते देखा जा सकता है, जहां शव मिला था। शव वाहन के नीचे साफ देखा जा सकता है। चश्मदीद ने बताया था कि आरोपी अपने वाहन में फंसी लड़की के शव को 18 से 20 किलोमीटर तक घसीटते रहे और यह करीब डेढ़ घंटे तक चला। दहिया ने बताया सुबह के 3:20 बज रहे थे…मैं दुकान के बाहर खड़ा था तभी मैंने करीब 100 मीटर दूर एक वाहन की तेज आवाज सुनी। पहले मुझे लगा कि टायर फट गया है। जैसे ही गाड़ी आगे बढ़ी, मैंने देखा कि एक लाश को घसीटा जा रहा है। मैंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
-रिमांड पर भेजे गए आरोपी
दिल्ली की रोहिणी अदालत ने कंझावला इलाके में एक लड़की को कार में 12 किलोमीटर तक घसीटे जाने के मामले में सभी आरोपियों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। आरोपियों में मनोज मित्तल, दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण और मिथुन शामिल हैं। दिल्ली पुलिस इस एंगल पर भी तफ्तीश करेगी कि आरोपी कहीं कुछ छिपाने की कोशिश तो नहीं कर रहे हैं। मालूम हो कि रविवार को एक चौंकाने वाली घटना में 20 वर्षीय युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी। आरोपी युवती के निर्वस्त्र शव को करीब चार किलोमीटर तक घसीटते ले गए थे।
–
–
आरोपी भाजपा के बचा रही पुलिस : आप
इधर, आम आदमी पार्टी की विधायक और दिल्ली की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान ने दावा किया कि आरोपी भाजपा से जुड़े हैं, इसलिए पुलिस उन्हें बचा रही है। पुलिस भाजपा के दबाव में काम कर रही है। इस खौफनाक हादसे को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का भी रिएक्शन सामने आया है। गंभीर ने कहा कि यह एक कोल्ड ब्लडेड मर्डर है और हत्यारों को सख्त सजा होनी चाहिए।
पुलिस थ्योरी पर परिवार का सवाल
मामले में दिल्ली पुलिस की थ्योरी भी सवालों के घेरे में आ गई है। पुलिस का कहना है कि ये जानलेवा एक्सीडेंट है, लेकिन परिवार वाले इसे मर्डर कह रहे हैं।
0000

