जगदलपुर
नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर सोमवार को भारी बवाल हो गया। हालात इतने बिगड़ गए कि मोर्चा संभाल रहे एसपी सदानंद कुमार का सिर पत्थर की चोट लगने से फूट गया। लहूलुहान एसपी को अस्पताल ले जाया गया, उसके बाद भाजपा के जिला अध्यक्ष रुपसाय सलाम पर भी लाठियां चलने की खबर है। नारायणपुर में आईजी समेत चार आईपीएस अफसर पहुंच गए और हालात को काबू में करने की कोशिश की। देर शाम तक वहां स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। सलाम पर ही लोगों की भीड़ लाने और चर्च पर पथराव करने का आरोप है, इस घटना के बाद माहौल और गरमा गया है।
बड़ी संख्या में लोग अभी भी घटनास्थल पर जमा हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। हमले में नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, सदानंद कुमार के सर पर चोट आई है, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। सदानंद कुमार के सिर पर टांके भी लगाए गए हैं। वंही उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। गौरतलब है कि धर्मांतरण को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति निर्मित होने में बाद दोनों तरफ से जमकर मारपीट भी हुई तथा जमकर पत्थरबाजी और लाठी-डंडे चले।धर्मांतरण का विरोध कर रहे ग्रामीणों के पथराव में एसपी सदानंद के सिर पर पत्थर लगा है और वे घायल हो गए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।
ऐसे बढ़ा फसाद
सप्ताह भर पहले नारायणपुर के एरका गांव में ईसाई समुदाय के लोग आए थे जिनका विरोध करते हुए गांववालों ने उन्हें भगा दिया था। इसके दूसरे दिन गांव में बड़ी संख्या में समाज के लोग आए और उन्होंने गांववालों से साथ मारपीट की गई थी । यह मामला कुछ दिन शांत रहा, फिर रविवार को ईसाई समाज के कुछ लोग फिर गांव पहुंचे और धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया, जब गांव वालों ने विरोध किया तो उनसे मारपीट की गई थी। इसी के विरोध में आज बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे थे और चर्च पर पथराव कर दिया।
आईजी समेत कई अफसर मौजूद
इधर घटना की खबर लगते ही आईजी सुंदरराज पी मौके पर पंहुच चुके हैं। उन्होंने दोनों पक्षों से चर्चा भी की और स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया। उनके साथ कई और अफसर वहां मौजूद रहे। देर शाम तक स्थिति को सामान्य करने की कोशिश की जाती रही।
000

